अमरावती

डॉ.निक्कू खालसा लायंस आरएलएलआई ग्रेजुएट उपाधि से सम्मानित

मान्यवरों ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.1 – हाल ही में लायन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा नए लीडर्स को प्रोत्साहित करने हेतु बहुप्रांत 3234 का रीजनल लीडरशिप लर्निंग इंस्टीट्यूट (आरएलएलआई) नागपुर में आयोजित किया गया. इस इंस्टीट्यूट में महाराष्ट्र से 70 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें विविध विषयों का ज्ञान देकर ग्रेजुएट की उपाधि प्रदान की गई. समारोह में अमरावती शहर के सबसे बड़े लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निक्कू खालसा को सर्वोत्तम प्रतियोगी सम्मान आरएलएलआई ग्रेजुएट पदवी से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक डॉ. नवल मालू, नरेन्द्र भंडारी, द्वारका जालान, आनंद मेहता, ज्योति तोष्णीवाल, विवेक अभ्यंकर, विनोद वर्मा व श्रवण कुमार ने सभी प्रतियोगियों को अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन किया. डॉ. निक्कू खालसा विगत 13 वर्षों से लायन्स इंटरनेशनल से जुड़े हैं. उन्हें अब तक स्टार सेक्रेटरी, बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट, आउटस्टैडिंग प्रेसीडेंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट, बेस्ट रीजन चेयरपर्सन ऑफ डिस्ट्रिक्ट, मोस्ट इंफोमेंड लायन्स ऑफ मल्टीपल तथा बेस्ट रीजन चेयरपर्सन ऑफ मल्टीपल का गोल्ड अवार्ड मिल चुका है. डॉ. निक्कू खालसा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पिता पूर्व लायन्स कैबिनेट सेक्रेटरी नरेन्द्रसिंह खालसा तथा लायन्स क्लब अमरावती प्रीमियम परिवार के संस्थापक डॉ. लक्ष्मीकांत राठी को दिया है.
डॉ.निक्कू खालसा की इस सफलता पर उनका डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, डॉ. योगेश झंवर, सोनू बग्गा, गौरव सिसोदिया, डॉ. आशीष साबू, डॉ. पंकज घुंडियाल, राजेन्द्र जाधव, डॉ. प्रकाश कोठारी, सतवंतसिंह मोंगा,राहुल चड्ढा,कमलेश डागा, दीपक असरानी, गोपाल पनपालिया, संजय देशमुख, मनोज भेंडे, रवीन्द्र सिंह सलूजा, डॉ. सोहेल बारी, नरेन्द्र भाराणी,नवल उबोवेजा, दिलीप पोपट, डॉ. आशीष मशानकर, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. नितिन राठी,डॉ.नितिन धांडे,पुरुषोत्तम राठी,अरुण कालबांडे,दिलीप जीवतानी,शैलेश पटेल, महेश हेमराजानी, सारंग राऊत, जूजर सैफी, दीपक जाजू, अनिल ककरानिया,हनी सलूजा, हैनी अरोरा, अनूप भूत, विनोद अग्रवाल, सुरेश मालवीय,प्रवीण ढवले, डॉ. अनुकूल पटेरिया, डॉ. सतीश गुप्ता, श्रीकांत टेकाडे, सुनील सारडा, अनिरुद्ध लड्ढा,गुरुविंदर सिंह मोंगा,गिरीश खत्री,मनीष दारा,डॉ. अतुल पाटील, निकुंज राजा, हर्षद जावरकर, मनोज दारोकर, डॉ. धीरज सवई, डॉ. गोपाल बेलोकर, डॉ.आशीष डगवार,डॉ.अमित जाजू,शशि खत्री,ऋषभ चांडक,सनमीत बग्गा,डॉ. शिल्पा दारा, कुुमुदिनी ढोबले, छाया दंडाले, निशा भाराणी, मंजूषा जाधव,गगनदीप खालसा,डॉ.कृष्णा पटेरिया, डॉ.संध्या कोठारी,डॉ.सोनाली ठाकरे (इंगले),शीतल कालबांडे आदि ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button