डॉ. निक्कू खालसा को ‘बेस्ट ग्लोबल सर्विस टीम को-ऑर्डिनेटर’ अवॉर्ड
लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम को भी दो प्रतिष्ठित सम्मान

अमरावती/दि.22-नासिक में हाल ही में आयोजित 8वीं मल्टिपल कन्वेंशन में डॉ. निक्कू खालसा को ‘बेस्ट ग्लोबल सर्विस टीम कोऑर्डिनेटर ऑफ द मल्टिपल’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह मल्टिपल महाराष्ट्र राज्य के सम्पूर्ण हिस्से को कवर करता है, जिसमें मुंबई शामिल नहीं है. इस गरिमामय आयोजन में लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम ने भी दो प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए – एक सदस्यता वृद्धि (मेंबरशिप अचिवमेंट) के लिए और दूसरा प्रचार-प्रसार (पब्लिसिटी) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए।क्लब के मार्गदर्शक डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने डॉ. निक्कू खालसा के साथ-साथ क्लब के अध्यक्ष राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक और कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे के कार्यों की सराहना की. यह सभी पुरस्कार तृतीय अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार (केन्या) के करकमलों से प्रदान किए गए. यह उपलब्धियाँ न केवल अमरावती बल्कि पूरे महाराष्ट्र के लिए गर्व का विषय हैं. इस समय क्लब के सदस्य डॉ लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे, रतनदीप सिंघ बग्गा, श्रीकांत टेकाडे, हर्षद जावरकर, मनीष दारा, रोहित खुराना, राजेंद्र सिंघ (राज) छाबड़ा, संकेत महल्ले, संजय देशमुख, आशीष पेटे, राजेश छाबड़ा, गौरव सिसोदिया, सोहित चौधरी, गिरीश खत्री, छाया दंडाले, कुमुदिनी ढोबले, डॉ. सरिता खत्री, डॉ. शिल्पा दारा उपस्थित थे.