अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. नीलेश इंगोले राज्यस्तरीय नवोपक्रम स्पर्धा में जिले में तृतीय

अमरावती/दि.17– राज्य के शालेय शिक्षण विभाग व्दारा आयोजित राज्यस्तरीय नवोपक्रम स्पर्धा 2023-24 में अमरावती जिलास्तर पर प्राथमिक शिक्षक व मुख्याध्यापक गट से डॉ. नीलेश इंगोले ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. उन्हें 16 जनवरी को विद्या प्राधिकरण तथा जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था की तरफ से मान्यवरों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

मोर्शी तहसील की जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला बरहानपुर में कार्यरत शिक्षक डॉ. नीलेश इंगोले विद्यार्थियों के लिए हमेशा विविध उपक्रम चलाते हैं. इस वर्ष राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे के जरिए शिक्षकों के लिए वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित राज्यस्तरीय नवोपक्रम स्पर्धा के लिए डॉ. नीलेश इंगोले ने शाला में चलाए ‘शब्दकोष निर्मितीतून पक्का पाया मराठी भाषेचा’ यह नवोपक्रम प्रस्तुत किया था. इसे प्राथमिक शिक्षक व मुख्याध्यापक गट से जिलास्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और उनका नवोपक्रम राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए पात्र हुआ है. डॉ. नीलेश इंगोले को अमरावती के विद्या प्राधिकरण तथा जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य मिलिंद कुबडे के हाथों सम्मानचिन्ह प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अकोला जिप माध्यमिक शिक्षणाधिकारी डॉ. सूचिता पाटेकर, नवोपक्रम विभाग प्रमुख डॉ. विजय शिंदे, अधिवख्याता डॉ. राम सोनारे, डॉ. मधुमती सांगले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button