अमरावती

डॉ. निरंजन गणोरकर को आयुष इंटरनैशनल का विदर्भ गौरव पुरस्कार

शेगांव में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण

मोर्शी / दि.13– आयुष इंटरनैशनल मेडिकल एसोसिएशन व्दारा जिले के गुरुकुंज मोझरी निवासी डॉ. निरंजन वानमनराव गणोकर को वर्ष 2022 का विदर्भ गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया. संत गजानन महाराज नगरी शेगांव में इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था.
डॉ. निरंजन गणोरकर यह विगत 30 वर्ष से जिले के विभिन्न तहसिलों में समुपदेशन तथा मार्गदर्शन कर विभिन्न मरीजों पर योग्य उपचार कहां होगा इसका मार्गदर्शन करते है. उन्होंने मोर्शी तहसील के अंबाडा गांव में लगातार दस वर्ष सेवा दी. तहसील अंतर्गत आनेवाले आदिवासी बहुल गांवों में जाकर उन्होंने मरीजों को स्वास्थ्य सेवा व मार्गदर्शन किया है. जिसके लिए उन्हें आयुष इंटरनैशनल मेडिकल एसो. व्दारा विदर्भ गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस गौरव पुरस्कार में डॉ. छोटेलाल मोहन ठाकरे, डॉ. जितेंद्र धनराज तुरकर, डॉ. देवेंद्र आले, डॉ. राजकुमार ठाकरे,अन्न व औषधी प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे, पूर्व गृहराज्य मंत्री डॉ. रणजीत पाटिल, विधायक संजय कुटे, विधायक आकाश फुंडकर, पूर्व सांसद उल्लास पाटिल, सतीशचंद्र भट, डॉ. सतीश कराले, डॉ. नितिन राजे पाटिल, डॉ. दिशा चव्हाण, महिला संगटिका, प्रविण जोशी आदि उपस्थित थे. सभी ने डॉ. गणोरकर को मिले पुरस्कार पर उनका अभिनंदन किया.

Back to top button