अमरावतीमहाराष्ट्र

दृरदृष्टि के दीपस्तंभ डॉ. नितिन धांडे

आज जन्मदिन पर विशेष

विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व की कमान बीते दशक से सफलतापूर्वक संभालने वाले विकास पुरुष, सादगीपूर्ण व्यक्तिमत्व के धनी डॉ. नितिन धांडे का स्वभाव बहुजन हिताय बहुजन सुखाय इस वाक्य से प्रेरित हुआ है. डॉ. नितिन धांडे का दिन लोकसेवा से शुरू होता है. वे संस्था के विकासार्थ काम करते रहते है. शैक्षणिक प्रगति के बगैर सामाजिक प्रगति नहीं होगी, इसका एहसास रखनेवाले डॉ. नितिन धांडे ने अब तक संस्था की ख्याति राज्यस्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचायी और संस्था का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशाल स्वरूप में पहुंचाया. अमेरिका के विवि से करार हो अथवा एआईसीटीई के शिष्टमंडल का समावेश हो, यह सभी ध्यानाकर्षक प्रगति डॉ. नितिन धांडे के कार्यकाल में ही संस्था को प्राप्त हुई है. उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थी स्टार्टअप निधि अंतर्गत संस्था के विविध कॉलेजेस को अभी तक 10 करोड रुपए स्टार्टअप इन्क्यूबेटर आदि विविध योजनाओं में प्राप्त कराए. उन्हें मानवी संवेदनाओं का असामान्य एहसास है. इसलिए लोगों को जोडने का यह कौशल उन्हें राजनीति में लेकर आया. संगठन कौशल, बातचीत करने की चतुराई, बुद्धि चतुराई, नेतृत्व कौशल तथा बडे कार्यो को आसानी के साथ पूर्ण करने की आदत की वजह से उनके व्यक्तिमत्व में बहुत सहजता निर्माण हुई. जिसकी वजह से व्यक्ति जुडा हुआ रहकर काम करता है. उनके मार्गदर्शन में 3 हजार कर्मचारी तथा प्राध्यापक काम करते है. 20 हजार विद्यार्थी पढाई करते है. तकनीकी ज्ञान, क्रीडा, समाजकार्य तथा स्वास्थ्य की तर्ज पर समाज की प्रगति हो सकती, ऐसा विश्वास उन्हें है. इसलिए आगामी समय में अमरावती शैक्षणिक दीपस्तंभ बनेगी, इसका हमे संदेह नहीं. डॉ. नितिन धांडे अपने गुरु डॉ. अब्दुल कलाम का आदर्श व आशीर्वाद लेकर बहुत ही सामान्य पद्धति से काम करते है. बचपन से उन्हें राजनीति के पाठ अपने घर से ही मिले. सामाजिक प्रगति करनी हो तो राजनीति के बगैर पर्याय नहीं. इसलिए डॉ. नितिन धांडे राजनीति में पहुंचे है. डॉ. नितिन धांडे की उच्च शिक्षित पत्नी डॉ. वैशाली धांडे ने डॉ. नितिन धांडे के बारे में बताया कि, वे किसी के बारे में गुस्सा नहीं रखते. उनका पुत्र डॉ. आर्यमन पुणे में एमडी की पढाई कर रहा है. उनकी पुत्री सौ. तेजस्विनी देवेश देशमुख भी उच्च शिक्षित है, दामाद देवेश देशमुख भोईसर के नामचीन व्यवसायी है. डॉ. नितिन धांडे को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रणाली विदर्भ में निर्माण करनी है. उसकी शुरुआत भी उन्होंने की है. बडे प्रमाण में डॉ. धांडे व उनकी टीम इस पर रात-दिन काम में जुटी हुई है. अजातशत्रु व्यक्तिमत्व के धनी, कुशाग्र बुद्धिमत्ता तथा असामान्य सामान्यता रहनेवाले डॉ. नितिन धांडे को आगामी जीवन में सफलता, कीर्ति, स्वास्थ्य प्राप्त हो, यह उनके जन्मदिन पर ईश्वर के चरणों में प्रार्थना व जन्मदिन की शुभेच्छाएं.
– डॉ. लोभस घडेकर
– डॉ. पवन देशमुख

Related Articles

Back to top button