डॉ. नितिन धांडे ने लगाई हैट्रीक
विदर्भ यूथ वेलफेअर एसो. के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित
* एड. उदय देशमुख उपाध्यक्ष, प्रा. हेमंत देशमुख कोषाध्यक्ष व युवराजसिंह चौधरी सचिव चयनीत
अमरावती/दि.2 – विदर्भ की नामांकित शिक्षा संस्था रहने वाली विदर्भ यूथ वेलफेअर एसो. के अध्यक्ष पद पर डॉ. नितिन धांडे का लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. साथ ही उपाध्यक्ष पद पर एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष पद पर प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव पद पर युवराजसिंह चौधरी व कार्यकारी सदस्य पद पर नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, प्रा. विनय गोहाड, पंकज देशमुख व गजानन काले भी निर्विरोध निर्वाचित हुए.
उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र के शिक्षा क्षेत्र में लब्ध प्रतिष्ठित रहने वाली विदर्भ यूथ वेलफेअर एसो. की स्थापना स्व. राम मेघे द्वारा वर्ष 1965 में की गई थी. वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट से अदालती लडाई जीतते हुए डॉ. नितिन धांडे ने विदर्भ यूथ वेलफेअर एसो. का अध्यक्ष बनने का बहुमान हासिल किया था. जिसके उपरान्त वर्ष 2019 में वे लगातार दूसरी बार विदर्भ यूथ वेलफेअर एसो. के संस्थाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. वहीं वर्ष 2024 में संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्य पदों हेतु होने वाले चुनावी की ओर स्थानीय शिक्षा क्षेत्र सहित पूरे राज्य का ध्यान लगा हुआ था और इस बार भी डॉ. नितिन धांडे व उनकी टीम ने संस्था ने अपना निर्विरोध वर्चस्व बनाए रखा है. जिसके चलते डॉ. नितिन धांडे व उनकी टीम का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
ज्ञात रहे कि, डॉ. नितिन धांडे व उनकी टीम ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी उल्लेखनीय कार्य किया है और विगत एक दशक के दौरान संस्था में अनेकों विद्यार्थी केंद्रीय योजनाएं चलाई गई है. जिसके चलते राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्था का नावालौकिक हुआ है. संस्था द्वारा संचालित सभी महाविद्यालयों में बडे पैमाने पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और सभी महाविद्यालयों के नैक मानांकन हेतु महत प्रयास किये गये है. इसके अलावा सभी महाविद्यालयों में संशोधन हेतु राष्ट्रीय निधि मिलने के लिए भी विगत एक दशक के दौरान प्रयास किये गये. जिसके चलते विदर्भ यूथ वेलफेअर एसो. के संस्थाध्यक्ष के तौर पर डॉ. नितिन धांडे का निर्विरोध निर्वाचन होने तथा उनकी पूरी टीम के निर्विरोध निर्वाचित होने के चलते विदर्भ यूथ वेलफेअर एसो. सहित स्थानीय शिक्षा क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है.