अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. पंजाबराव देशमुख जयंती उत्सव कार्यक्रम रद्द

सुबह केवल भाऊसाहेब को आदरांजलि का कार्यक्रम हुआ

* पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंग को भी दी गई श्रद्धांजलि
अमरावती/दि. 27 – पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंग का निधन होने के कारण श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की तरफ से आयोजित भाऊसाहेब देशमुख की जयंती उत्सव का मुख्य समारोह कार्यक्रम रद्द कर दियाा गया है. आज सुबह 8 से 9 बजे तक भाऊसाहेब देशमुख की आदरांजलि का कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंग को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संस्थापक डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख की 126 वीं जयंती निमित्त आज भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा सांसद सुप्रिया सुले प्रमुख रुप से उपस्थित रहनेवाली थी. लेकिन गुरुवार 26 दिसंबर की रात 10 बजे के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंग का दुख:द निधन हो गया. इस कारण श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की तरफ से आयोजित किया गया जयंती उत्सव का मुख्य समारोह रद्द किया गया है, ऐसी जानकारी श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की तरफ से दी गई है. मनमोहन सिंग के निधन के बाद गडकरी और सुले का भी दौरा रद्द हो गया. आज सुबह 8 से 9 बजे तक शिवाजी शिक्षण संस्था के पदाधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में भाऊसाहेब देशमुख का आदरांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंग को भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Back to top button