अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. पंजाबराव देशमुख को भारत रत्न दिया जाएं

सांसद डॉ.अनिल बोंडे की कृषि मंत्री से मांग

* मंत्री कोकाटे ने दिया सकारात्मक आश्वासन
अमरावती/दि.14-विदर्भ का पिछडापन दूर कर सामान्य समूह का शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख का कार्य उल्लेखनीय है. स्वतंत्र भारत के पहले कृषीमंत्री रहने वाले डॉ. पंजाबराव देशमुख ने कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदल लाएं. इसलिए उनका भारत रत्न देकर सम्मान किया जाए, यह मांग सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने कृषी मंत्री माणिकराव कोकाटे से की. मंत्री कोकाटे ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिसाद देकर केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र देकर प्रयास करने का आश्वासन सांसद बोंडे को दिया.
कृषिमंत्री एड.माणिकराव कोकाटे का अमरावती जिला दौरा हुआ. इस दौरान भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने उनके भेंट कर कृषि क्षेत्र के विविध विषयों पर संवाद किया. गांव, तहसील, ग्रामीण क्षेत्र के महत्वपूर्ण गांवों में कृषि भवन की निर्मिती करें, कृषी विभाग को प्रोत्साहन देने क लिए विभाग के रिक्त पदों का बैकलॉग भरें, कृषि सेवक को सुसज्ज सुविधा दी जाए, जिससे कृषि विभाग किसानों तक पहुंचेगा, यह मांगे कृषि मंत्री से की. ऐसे महान व्यक्ति को भारत रत्न यह सर्वोच्च पुरस्कार देकर उनका गौरव करने की मांग सांसद अनिल बोंडे ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से की. मंत्री कोकाटे ने इस संदर्भ में केंद्र सरकार को पत्र देकर भाऊसाहेब को भारतरत्न देने की मांग करेंगे, यह आश्वासन सांसद बोंडे को दिया.

Back to top button