अमरावती

डॉ. पंजाबराव देशमुख जन्मशताब्दी वर्ष शासन मनाएगा

गठित समिति करेगी कार्यक्रम की रुपरेखा निश्चित

अमरावती/दि.13- देश के पहले कृषि मंत्री व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संस्थापक डॉ. पंजाबराव देशमुख की जन्मशताब्दी शासन स्तर पर मनाई जाएगी. इसके लिए विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है. यह समिति कार्यक्रम की रुपरेखा निश्चित करेगी. जिसके चलते शासनादेश जारी हुआ.
डॉ. पंजाबराव देशमुख के कृषि व शिक्षा क्षेत्र में व्यापक कार्य है. उस समय में उन्होंने भारत कृषक समाज की स्थापना की व सन 1959-60 में पहला भव्य दिव्य विश्व कृषि प्रदर्शन दिल्ली में आयोजित किया था. सन 1932 में शिवाजी शिक्षण संस्था की स्थापना की. उम्रभर कृषि, शिक्षण, सहकार व सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले इस वीर पुरुष का 27 दिसंबर 2023 से 26 दिसंबर 2024 इस कालावधि में जन्मशताब्दी वर्ष शासन स्तर पर मनाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button