डॉ. पंजाबराव देशमुख ने शैक्षणिक सत्र में दिया योगदान अनमोल
शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख का कथन
* शिवाजी विद्यालय में जयंती उत्सव का उद्घाटन
मोर्शी/दि.26-शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख ने समाज के गरीब, जरूरतमंद और शोषित बहुजन समाज के उद्धार के लिए शैक्षणिक क्षेत्र में दिया हुआ योगदान अनमोल होकर आज की महंगी शिक्षा प्रणाली पर प्रहार करने वाला है. इस प्रणाली से भाऊसाहेब का आदर्श लेना जरूरी है, यह बात जिला परिषद माध्यमिक विभाग की शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख ने कही. स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में आयोजित डॉ.पंजाबराव देशमुख जयंती उत्सव, स्वास्थ्य जांच शिविर व शब्दांकुर हस्तलिखित विमोचन के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य एन.एस.गावंडे ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में नानासाहेब पाटील, प्रभाकरराव खोडस्कर, दिनेश अर्डक, शाला समिती सदस्य अशोकराव पुंड, वामनराव झलके, आजीवन सदस्य शाला निरीक्षक मधुकरराव रोडे, संजीवकुमार खाडे, विकास पाटील, पूर्व मुख्याध्यापक सुदर्शन देशमुख, डॉ.गजानन पाटील, डॉ.सोज्वल पोहकार, मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उपमुख्याध्यापक रवि जावरकर, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उध्दव गिद, शिक्षक प्रतिनिधि अशोक चौधरी, शिक्षकेतर प्रतिनिधि विठ्ठल गवई उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन हर्षा पाटिल ने कि