डॉ. पंजाबराव देशमुख के विचार देश के विकास की सीढी रचनावाले थे
डॉ. किशोर देशमुख का प्रतिपादन
दर्यापुर/ दि. 12- श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित जे. डी. पाटिल सांगलूदकर महाविद्यालय में डॉ. पंजाबराव भाउसाहब देशमुख की पुण्यतिथि निमित्त डॉ. किशोर देशमुख के डॉ. भाउसाहब देशमुख एक बहुआयामी व्यक्तिमत्व इस विषय पर व्याख्यान आयोजित किए गये थे. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अण्णासाहेब रेचे , प्रमुख उपस्थिति में आजीवन सदस्य शेषराव काले, शिवाजीराव देशमुख,डॉ. वसंतराव टाले, डॉ. पंजाबराव म्हाला, दामोदरराव होले, भगवंतराव बुरघाटे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अतुल बोडखे मंच पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत प्रतिमा पूजन के बाद डॉ. पंजाबराव देशमुख को मौन श्रध्दांजलि अर्पित की गई. प्रमुख वक्ता डॉ. किशोर देशमुख ने भाउसाहब के कार्यो की तथा विचारों की समीक्षा लेकर वर्तमान समय में उनके विचारों की आवश्यकता प्रतिपादित की. सभी को शिक्षा का अनाज मिलना चाहिए. इसके लिए वे आग्रही थे. कठोर परिश्रम, भविष्य के वेध लेने की क्षमता थी. डॉ. पजांबराव देशमुख के विचार व कार्य देश विकास की सीढी रचनेवाले थे् इस प्रकार भाउसाहब के कार्यो की समीक्षा लेकर उन्होंने उनका व्यक्तिमत्व रखा. उनका सत्कार भी किया गया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य डॉ. अतुल बोडखे ने किया तथा महाविद्यालय के विकास की समीक्षा ली. कार्यक्रम के अंत में डॉ. पंजाबराव देशमुख के कार्यो के प्रवास दर्शानेवाली महापुरूष चित्रफीत उपस्थितों को दिखाई गई. इस समय महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.