अमरावती

डॉ.पंजाबराव देशमुख की जयंती मनाई

नांदगांव खंडेश्वर / दि.२८-स्वतंत्र भारत के प्रथम कृषिमंत्री डॉ.पंजाबराव देशमुख की १२४ वीं जयंती डॉ. पंजाबराव देशमुख स्पोर्टिंग क्लब व अभ्यासिका केंद्र द्वारा उत्साह से मनाई गई. सही मायने में देश को कृषि प्रधान देश के रूप में पहचाने दिलाने वाले भाऊसाहब के अतुलनीय कार्यों के बारे में इस समय विद्यार्थियों को जानकारी दी गई. इस अवसर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अमित शिंदे, मनोज मानतकर, अनिकेत सावदे,गोपाल मदने,ओम इंगोले, सौरभ सोनवणे, आशीष भेडारकर, नंदा गंभीरराव, काजल घोडेस्वार, निकिता देशमुख, नयना वानखडे, रोशनी सावदे, अश्विनी भेंडेकर, निकिता ढगे, आशीष घोडेस्वार, प्रथमेश मासोदकर, यश ढोबले, अनिकेत काले, शुभम गोरे, चेतन वैद्य, आकाश मासोदकर, किशोर देवतले, गणेश चौरे, मोहन रावेकर,विवेक चव्हाण उपस्थित थे.

Back to top button