विधायक राणा की वजह से डॉ. पाटील फंसे दिक्कत में
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज हुआ मामला

अमरावती/दि.30 – विधान परिषद की सीट हेतु अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव करवाने के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई, लेकिन इस चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी रहने वाले डॉ. रणजीत पाटील ऐन समय तक दिक्कत में फंस गए है. क्योंकि उनके खिलाफ अदखलपात्र अपराध दर्ज किया गया.
उल्लेखनीय है कि, इस चुनाव के लिए 28 जनवरी की शाम 4 बजे प्रचार की अवधि खत्म हो गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील के समर्थन में रविवार 29 जनवरी की सुबह 11 बजे तक बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही आचार संहिता उल्लंघन प्रतिबंधक पथक द्बारा राजापेठ पुलिस थाने मेें शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील के खिलाफ राजापेठ पुलिस ने अदखलपात्र मामला दर्ज किया.