अमरावती

डॉ. पवन अग्रवाल को कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया विदर्भ चैप्टर अध्यक्ष की सौंपी जिम्मेदारी

कार्यकारिणी की गई गठित

अमरावती/दि.26– कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया विदर्भ चैप्टर के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने का बहुमान पहली बार अमरावती के डॉ.पवन अग्रवाल को प्राप्त हुआ है. पश्चिम विदर्भ के सुविख्यात डॉक्टर रेडिएंट सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक, कर्तव्यदक्ष इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन अग्रवाल की कॉर्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया विदर्भ चैप्टर के अध्यक्ष पद पर हाल ही में नियुक्ति की गई है. नियुक्ति के लिए सर्वत्र उनका अभिनंदन किया जा रहा है. हाल ही में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जसलोक हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर मुंबई के कैथलैब संचालक इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. ए.बी. मेहता, मिनेसोटा यू. एस. के प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन मायो कॉलेज, सीनियर कंसल्टेंट- डिपार्टमेंट ऑफ कॉर्डियोवैस्क्युलर डिजीज अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई डॉ. के. चंद्रशेखरन प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
डॉ. पवन अग्रवाल विगत सात सालों से जिले के वैद्यकीय क्षेत्र में अविरत सेवा दे रहे हैं. विदर्भ के छोटे जिले से ध्येय के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करने वाले कॉर्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया ने विदर्भ की जिम्मेदारी डॉ. पवन अग्रवाल को सौंपी है. डॉ. पवन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि, एक छोटे शहर में कॉर्डियाक सिस्टीम साकार की. इसके लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन समस्याओं का निराकरण कर आज सफलतापूर्वक कॉर्डियाक सेवा शुरु की है. हार्ट अटैक के कारण होने वाली मृत्यु का प्रमाण कम करने किस प्रकार कार्य किया, इस पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व ग्रामीण व शहरी इलाके में मरीजों का प्रमाण 20:80 था. लेकिन अब 50:50 हो चुका है. प्रैक्टिस के दौरान 5 काँम्ल्पेक्स केसेस को उन्होंने विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किया. सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. पवन अग्रवाल की इस समय सराहना की गई. डॉ. ए. बी. मेहता, डॉ. के. चंद्रशेखरन ने मैनेजमेंट ऑफ कैल्सिफाईड लेशन व इको इन माइक्रोसॉफ्ट वॉल्व पर प्रकाश डाला.
* विदर्भ चैप्टर की कार्यकारिणी गठित
डॉ. पवन अग्रवाल के नेतृत्व में विदर्भ चैप्टर की कार्यकारिणी रविवार को गठित की गई. जिसमें डॉ. पवन अग्रवाल अध्यक्ष, डॉ. निधिश मिश्रा सचिव, डॉ. मनीष जुनेजा व डॉ. काशिफ सैयद उपाध्यक्ष, डॉ. चेतन राठी व डॉ. संजय गिडवाणी सहसचिव, डॉ. ऋषि लोहिया कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्यों का समावेश है.पूर्व अध्यक्ष डॉ. विपुल सेता व पूर्व सचिव डॉ. अमर आमले ने सालाना रिपोर्ट पेश कर नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. पवन अग्रवाल व डॉ. निधिश मिश्रा को पद की जिम्मेदारी सौंपी. मान्यवरों की उपस्थिति में डॉ. पवन अग्रवाल ने पदभार संभाला.
* कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. उदय माहुरकर, डॉ. प्रशांत जगताप, डॉ. अजीज खान, डॉ. मार्डिकर, डॉ. नितिन देशपांडे, डॉ. प्रमोद मुंधडा, डॉ. जसपाल अर्नेजा, डॉ. महेश फुलवाणी, डॉ. शंतनु सेनगुप्ता, सीवीटीएस सर्जन डॉ. पी.के. देशमुख, डॉ. के. जी. जयप्रसन्न, डॉ. निकुंज पवार, डॉ. सुमित पाठक की विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मृण्मयी देशपांडे व डॉ. पराग रहाटे तथा आभार डॉ. निधिश मिश्रा ने माना.

Back to top button