अमरावती

रिपाई (आठवले गुट) के धामणगांव शहराध्यक्ष बने डॉ. पवन झटाले

विश्रामगृह मेें पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश बनसोड की अध्यक्षता में हुई बैठक

* धामणगांव शहर व तहसील की कार्यकारिणी की गई गठित
अमरावती/दि.2– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की धामणगांव रेलवे के विश्रामगृह में वरिष्ठ नेता प्रकाश बनसोड की अध्यक्षता में हुई बैठक में धामणगांव शहर व तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया गया. धामणगांव के शहराध्यक्ष पद पर डॉ. पवनकुमार झटाले का चयन किया गया है.
इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बनसोड, उपाध्यक्ष वी.के. रामटेके, प्रशांत मून, किरण रहाटे, कोषाध्यक्ष राजू धावने तथा धामणगांव तहसील महिला आघाडी अध्यक्ष संजीवनी पचारे प्रमुख रुप से उपस्थित थी. इन सभी नेताओं की उपस्थिति में गठित की गई नई कार्यकारिणी में धामणगांव शहराध्यक्ष पद पर डॉ. पवनकुमार झटाले, महासचिव प्रदीप कावले, धामणगांव तहसील अध्यक्ष विनायकराव ढाकणे, सचिव राजेंद्र भैसारे के अलावा युवक आघाडी तहसील अध्यक्ष के रुप में स्नेहल वानखडे तथा शहराध्यक्ष के रुप में धीरज भैसारे की नियुक्ति की गई. इस अवसर पर उन्हें नियुक्तिपत्र देकर तहसील व शहर की कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार दिया गया. 22 अक्तूबर 2023 पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले की प्रमुख मौजूदगी में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में उपस्थित रहने का आहवान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश बनसोड, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बनसोड, उपाध्यक्ष वी. के. रामटेके ने किया है. बैठक में आकाश मून, अंकुश भैसारे, सागर रोकडे, सौरभ साखरे, विनोद लोखंडे, मनीष शेलारे, इरफान अली, गोपाल सातपुते, प्रज्वल भरोसे आदि समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button