* विद्याभूषण फाउंडेशन का उपक्रम
अमरावती/ दि. 11-स्थानीय टोपेनगर निवासी डॉ. शिवलाल पवार द्बारा प्रदेश की 6852 बस्तियों में शिक्षा की भागीरथी पहुंचाने के लिए उनका नागपुर के विद्याभूषण फाउंडेशन ने शुक्रवार को विदर्भ भूषण अवार्ड देकर गौरव किया. विश्व बैंक के पूर्व सलाहकार डॉ. रमेश ठाकरे की अध्यक्षता में हुए सत्कार समारोह में मंच पर वायु सेना के स्क्वाडन लीडर सेवानिवृत्त प्रा. डॉ. सुधीर मुखर्जी, पूर्व सांसद गेव आवारी, गोविंद पोद्दार, डॉ. प्रदीप आगलावे, ज्ञानेश्वर रक्षक, विद्याभूषण फाउंडेशन के संचालक डॉ. भूषण भस्मे विराजमान थे.
विदर्भ भूषण पुरस्कार प्राप्त करने उपलक्ष्य शिवमंगल चव्हाण, पत्रकार देवानंद वानखडे, राजा हातागडे, बबनराव गोरामन, राष्ट्रीय महासचिव सुखदेव पवार, जिप सदस्य धर्मराज भोसले, सुखदेव सोलंके समाजसेवक , जिलाध्यक्ष प्रकाश चव्हाण, तहसीलदार मनोहर चव्हाण, पूर्वनगर सेवक सुरेश मेश्राम, पूर्वनगर सेवक शारदा पेंदाम, डॉ. दिव्या सिसोदे पूर्व सभापति, सुनीता सिसोदे पूर्व वि.अ.शी. , वी.एम. पटेल वि.अ.शी., मेश्राम वि.अ.शी., डॉ. रंगारकर, छापामोहन, पंजाब पवार, विलास पवार, संजय चव्हाण ने डॉ. पवार का अभिनंदन किया. बधाई दी.
8451 अध्यापकों को लाभ
डॉ. शिवलाल पवार, भारतीय आदिम महासंघ के उपाध्यक्ष है. आदिवासी जीवन विकास शिक्षा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.् पवार ने प्रदेश में वाडा, तांडा, बस्ती, बेला पर रहनेवाले आदिवासी, पारधी समाज को अपराधमुक्त, व्यसनमुक्त और शिक्षण युक्त करने के लिए बडे प्रयास किए. उन्होेंने 8451 अध्यापकों को लाभ दिलाया. जिससे बच्चों को शिक्षा सुविधा प्राप्त हुई. कई बेरोजगार युवकों को भी रोजगारक्षम बनाने में आपका योगदान रहा.