अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. फाटक की मनपा मुख्यालय को सदिच्छा भेंट

अमरावती/दि.8 – सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी तथा अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज्य संस्था के महासंचालक डॉ. जयराज फाटक ने आज 8 अप्रैल को अमरावती महानगरपालिका के मुख्य कार्यालय को भेंट दी. इस अवसर पर मनपा आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे ने डॉ. जयराज फाटक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
इस अवसर पर डॉ. जयराज फाटक के साथ संस्था के विभागीय संचालक जयंत पाठक व अमरावती उपकेंद्र के संचालक सोहम कुलकर्णी उपस्थित थे. इस समय उपस्थितों के बीच नगर विकास तथा शिक्षा व प्रशिक्षक के संदर्भ में संस्था के योगदान को लेकर चर्चा हुई और डॉ. जयराज फाटक ने मुंबई मनपा के आयुक्त के तौर पर रहने वाले अपने अनुभव भी विशद किये. इस समय अमरावती मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख व शिल्पा नाईक, सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, नंदकिशोर तिखिले, दीपिका गायकवाड व धनंजय शिंदे आदि उपस्थित थे.

Back to top button