अमरावती

डॉ. प्रसाद वाडेगावकर विद्यापीठ के नये प्र-कुलगुरु

अमरावती/दि.11 – संगाबा अमरावती विद्यापीठ के बायोटेक्नॉलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद वाडेगावकर का विवि के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले द्बारा प्र-कुलगुरु के पद पर चयन किया गया है. यह नियुक्ति कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले द्बारा महाराष्ट्र सार्वजनिक विद्यापीठ अधिनियम 2016 की धारा 13 (10) के तहत की गई है. जिसके चलते डॉ. प्रसाद वाडेगावकर का प्र-कुलगुरु पद पर कार्यकाल प्रभारी कुलगुरु के कार्यकाल के अंतिम दिन तक अथवा अगले आदेश तक रहेगा.
उल्लेखनीय है कि, विद्यापीठ कानून के अनुसार कुलगुरु द्बारा प्र-कुलगुरु का चयन किया जाता है और इन दोनों पदों का कार्यकाल एक ही साथ खत्म होता है. विगत दिनों विद्यापीठ के तत्कालीन कुलगुरु डॉ. मालखेडे का निधन हो जाने की वजह से कुलगुरु पद रिक्त हो गया था. ऐसे में डॉ. मालखेडे द्बारा नियुक्त प्र-कुलगुरु डॉ. विजयकुमार चौबे का कार्यकाल भी उसी दिन खत्म हो गया. परंतु डॉ. मालखेडे अपनी बीमारी के चलते अवकाश पर रहने की वजह से डॉ. चौबे को प्रभारी कुलगुरु का जिम्मा सौपा गया था. ऐसे में वे अपने पद पर बने हुए थे. परंतु औरंगाबाद विद्यापीठ के प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले को अमरावती विद्यापीठ के प्रभारी कुलगुरु का पदभार दिए जाने के चलते डॉ. चौबे के पास रहने वाला प्रभार भी खत्म हो गया. जिसके बाद नये प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले ने गत रोज नये प्र-कुलगुरु के तौर पर बायोटेक्नॉलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद वाडेगावकर के नाम पर अपनी मुहर लगाई. जिसे राजभवन द्बारा मान्यता प्राप्त हुई. डॉ. प्रसाद वाडेगावकर का प्र-कुलगुरु पद पर चयन होने पश्चात कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख सहित सभी शैक्षणिक व प्रशासकीय विभाग प्रमुखों, अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व प्राधिकरण सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button