डॉ. प्रवीण व्यवहारे बने विदर्भ नेत्र संगठन के अध्यक्ष
अमरावती/दि.26-विदर्भ नेत्र संगठन की हाल ही में हुई बैठक में शहर के सुविख्यात विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण व्यवहारे की विदर्भ नेत्र संगठन के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. अकोला के वीएस एम्पेरी होटल में हुए समारोह में अखिल भारतीय नेत्र संगठन के डॉ. पार्था बिस्वास ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉ. व्यवहारे को सौंपी. हैदराबाद के सुविख्यात विशेषज्ञ डॉ. राजीव रमन कार्यक्रम ने विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. डॉ. अनुराधा तोटे ने डॉ. प्रवीण व्यवहारे की संपूर्ण जानकारी उपस्थितों को साझा की. वही इस दौरान डॉ. अतुल कठाणे, सचिव पद पर डॉ. सुनील अग्रवाल की नियुक्ति की गई. वहीं नई कार्यकारिणी में डॉ. विरल शहा, डॉ. जय गोपी, डॉ. आशीष थूल, डॉ. नवीन सोनी का समावेश है. पहली बार अमरावती शहर के तीन विख्यात डॉक्टरों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया.
विदर्भ नेत्र संगठन विगत ४७ वर्षो से कार्य कर रहा है. इस समय डॉ. प्रवीण व्यवहारे ने कहा कि कुछ वर्षो से लोगों के आंखों की रोशनी कम हो रही है. जिसकी वजह मोबाइल और कम्प्यूटर है. ऐसे में हम सभी को मिलकर नागरिको में जनजागृति करनी चाहिए. इस समय अकोला नेत्र संगठन के डॉ. संतोश दलंकर, डॉ. वंदना सींघी, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राजेश मुरारका, डॉ. शिरीष थोरात, डॉ. नितीन उपाध्ये, डॉ. अनुपम बागडी, डॉ हीता भागवत, डॉ. अभिजीत वैद्य के अलावा अमरावती के डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अनिल धामोरीकर, डॉ. नवीन सोनी, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ. मनीष तोटे, डॉ. अनुराधा तोटे, डॉ. हिमांशु देशमुख, डॉ. भाग्यश्री देशमुख, डॉ. राजेश जवादे, डॉ. आशुतोष भुयार, डॉ. पंकज लांडे, डॉ. अंकित हरवाणी, डॉ. सोनम हरवाणी, डॉ. अजय खांदेवाले, डॉ. बिपिन सगणे, डॉ. अनुप चांडक, डॉ.कांचन जवंजाल समेत अन्य उपस्थित थे.