![bhagat-singh-koshyari-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/6-6-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.8 – मुंबई के राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों मेडिक्वीन एक्सलन्स अवार्ड सामाजिक कार्य के अंतर्गत डॉ.प्रेमा नीलेश चौधरी को सम्मानित किया गया. डॉ. प्रेमा चौधरी विगत 10 वर्षों से आयुर्वेद तज्ञ के रुप में अमरावती में कार्यरत हैं.इसके साथ ही वे डॉ. राजेन्द्र गोडे आयुर्वेद महाविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में हमेशा योगदान दिया है. सामाजिक कार्यों में सहयोग करने वाली संपूर्ण महाराष्ट्र की महिला डॉक्टरों का राजभवन में सम्मान किया गया.
मेडिक्वीन संस्था की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समय संस्था की संचालक डॉ. प्रेरणा बेटी कालेकर व सचिव डॉ. प्राजक्ता शाह उपस्थित थी.इस सम्मान के लिए डॉ. प्रेमा चौधरी का मान्यवरों द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.