अमरावती

डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में

नवनिर्मित छात्रालय का शुभारंभ

* संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते उद्घाटन
अमरावती/ दि.1 –श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में नवनिर्मित लडकियो के छात्रालय का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते किया गया. उद्घाटन समारोह में संस्था उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र शेलके, एड. गजानन पुंडलिकर, कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, सदस्य हेमंत कालमेघ, प्रा. केशव गावंडे, केशव मेटकर, स्वीकृत सदस्य नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. अमोल महल्ले, संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, डॉ. अनिल देशमुख उपस्थित थे.
डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में 2021-22 सत्र में विद्यार्थियों के प्रवेश की क्षमता 100 से 150 पर पहुंच चुकी हैं. वहीं पदव्युत्तर पदवी अभ्याक्रम के विद्यार्थियों की संख्या 24 से 46 हुई हैं. जिसमें वर्तमान परिस्थिति में छात्रालय की क्षमता कम पडने पर लडकियों के लिए नए छात्रालय का निर्माण करने का निर्णय श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की कार्यकारिणी व्दारा लिया गया और छात्रालय के ग्राउंड फ्लोर पर छात्रालय का निर्माण किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते कार्यकारिणी सदस्यों की प्रमुख उपस्थिति में किया गया.
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व कार्यकारिणी सदस्यों ने छात्रालय के निर्माण कार्य को लेकर समाधान व्यक्त किया. इस समय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. क्रिष्णा बिल्हेकर, डॉ. नारायण उमाले, डॉ. गणेश पुंडकर, डॉ. अजय डफले, डॉ. सोमेश्वर निर्मल, डॉ. राजेश इंगोले, डॉ. शुभांगी वर्मा, डॉ. सुभाष पांडे, डॉ. पी.पी. तोरकडी, डॉ. अनंत कालपांडे, डॉ. प्रमोद भिसे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button