अमरावती

पीडीएमसी अस्पताल में मनाई डॉ. पंजाबराव देशमुख जयंती

पुष्पमाला अर्पित कर किया अभिवादन

अमरावती /दि.28– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय तथा अस्पताल परिसर में सोमवार को डॉ. पंजाबराव देशमुख की 123 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा को महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. एन.पी.उमाले के हस्ते पुष्पमाला अर्पित की गई और दीप प्रज्वलन कर उनका अभिवादन किया गया. इस समय महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तरी कर्मचारी, परिचारिका, सुरक्षा रक्षक व विद्यार्थियों ने भी भाउसाहब देशमुख का अभिवादन कर आदरांजलि अर्पित की.
जयंती के उपलक्ष में शब्दप्रभु मासिक के संपादक गोपाल उताणे ने डॉ. पंजाबराव देशमुख के जीवन कार्यों पर उपस्थितों को जानकारी दी तथा महाविद्यालय के संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी व प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. नारायण उमाले ने भी भाउसाहेब देशमुख के प्रति अपने विचार प्रकट किये. कार्यक्रम का संचालन किशोर इंगले ने किया तथा आभार डॉ. सोमेश्वर निर्मल ने माना. इस समय डॉ. प्रमोद भिसे, डॉ. सुष्मा पांडे, डॉ. राम अवतार सोनी, डॉ. अजय जावरकर, डॉ. आशिष साबु, डॉ. पवन टेकाडे, डॉ. कृष्णा विल्हेकर, डॉ. अजय डफले, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. गणेश पुंडकर, डॉ. सरिता कडू, डॉ. संध्या कोठारी, डॉ. सुनिता लव्हाले, डॉ. पुष्पा जुनघरे, डॉ. अतुल आलशी, डॉ. आनंत कालबांडे, डॉ. सुभाष निवाने, डॉ. तोरकडी, डॉ. मिलींद जगताप, डॉ. आशिष तायडे, डॉ. जे.पी. लढ्ढा, डॉ. एम.एम. देशमुख, डॉ. आर.एच. निस्ताने, डॉ. वी.आर. वासनिक, डॉ. धीरेंद्र आडतिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button