डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक चुनाव : 17,236 वोटरों की सुची जाहीर
6 जुलाई तक स्विकारे जाएंगे आक्षेप
* अगस्त में प्रस्तावित है बैंक के चुनाव
अमरावती/दि.28 – शिक्षक व महिला बैंक चुनाव प्रक्रिया के बाद अब डॉ. पंजाबराव देशमुख को-ऑपरेटीव बैंक चुनाव की धुम शुरु हो गई है. बैंक के वोटरों की सुची सोमवार को जाहीर हुई. वोटर सुची में 17 हजार 236 वोटरों के नाम है. वोटर लिस्ट पर 6 जुलाई तक आक्षेप स्विकारें जाएंगे. 18 जुलाई को दर्ज आक्षेपों पर सुनवाई पश्चात 25 जुलाई को अंतिम वोटर लिस्ट घोषित होंगे. जिसके बाद अगस्त में बैंक के चुनाव की घोषणा होगी.
जिले के विभिन्न बैंकों का कार्यकाल खत्म होने से वहां चुनाव कराये जा रहे है. जिसके तहत डॉ. पंजाबराव देशमुख को-ऑपरेटीव बैंक की वोटर लिस्ट अपडेट होते ही उपनिबंधक कार्यालय द्बारा वोटर सुची का कार्यक्रम घोषित किया गया. 17 संचालक पदों के लिए यह चुनाव कराया जाएंगा. जिसमें सर्वसामान्य निर्वाचन क्षेत्र से 12 संचालक चुने जाएंगे. इसी के साथ ही एससी, एसटी निर्वाचन क्षेत्र से 1, ओबीसी निर्वाचन क्षेत्र से 1, वीजेएनटी निर्वाचन क्षेत्र से 1 व महिला निर्वाचन क्षेत्र से 2 ऐसे कुल 17 संचालकों का चयन किया जाएंगा.