डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में एम्बुलेंस का लोकार्पण
शिक्षक विधायक किरण सरनाईक ने करवायी निधि उपलब्ध

अमरावती दि.21– श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में आज एम्बुलेंस का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले ने की अस्पताल को एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने हेतु शिक्षक विधायक किरण सरनाई व्दारा निधि उपलब्ध करवायी गई थी. जिसका लोकार्पण विधान परिषद सदस्य एड. किरण सरनाईक के हाथों उपाध्यक्ष एड. गजाननराव पुंडकर, सचिव शेषराव खाडे, स्वीकृत सदस्य नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. अमोल महल्ले, अस्पताल के संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में किया गया.
एम्बुलेंस के लिए निधि उपलब्ध करवाए जाने पर लोकार्पण समारोह अध्यक्ष दिलीप इंगोले ने विधायक एड. सरनाईक का आभार व्यक्त किया. इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे, डॉ. शशांक देशमुख, डॉ. विनय राउत, डॉ. अंजली ठाकरे, डॉ. वर्षा देशमुख, वैशाली गुल्हाने, अमर घारफलकर, सुहास धोटे, राजेश खाडे, पी.जी. गावंडे, ए.एम. गावंडे, ए.एन. चौधरी, ए.एच. लुंगे, डॉ. दिनेश गवली, एड. खोरगडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन किशोर इंगले ने किया तथा आभार डॉ. पवन टेकाडे ने माना.