अमरावती

डॉ. पंजाबराव देशमुख लॉ कॉलेज को नैक का ‘ए’ दर्जा मिला

संस्था ने ए-3.19 रैंक देकर सम्मानित किया

अमरावती/दि. 7– श्री शिवाजी शिक्षण व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय को नैक का ‘ए’ दर्जा प्राप्त हुआ है. महाविद्यालय को नैक संस्था ने ए-3.19 रैंक देकर सम्मानित किया है. राष्ट्रीय मूल्यांकन तथा अधिस्वीकृति परिषद की ओर से 21 तथा 22 नवंबर को भेंट देकर महाविद्यालय के सभी विभागों का अवलोकन किया गया. डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय में उपलब्ध सभी सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए काफी आवश्यक है. इसकी जांच भी नैक के दल की ओर से की गई. इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं महाविद्यालय में उपलब्ध है. इस महाविद्यालय और अन्य महाविद्यालयों की तुलना काफी अलग है.
सामाजिक समस्याओं का समाधान करने के लिए भी डॉ. पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय की ओर से विभिन्न कक्ष बनाए गए हैं.

नैक कमिटी में चेअरमैन के रुप में कर्नाटक विधि महाविद्यालय के कुलपति डॉ. ईश्वर भट के साथ सदस्य के रुप में उत्तराखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो. दिनेशकुमार भट तथा तमिलनाडू के वीआईटी स्कूल वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के कुलसचिव तथा अधिष्ठाता प्रो. सुंदरा पंडियन भी उपस्थित थे. नैक की टीम ने महाविद्यालय का दौरा कर सभी विभागों का अवलोकन किया. अमरावती जिले में एकमात्र अनुदानित विधि महाविद्यालय होने से अमरावती में विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा होती है. प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख के नेतृत्व में नैक समन्वयक डॉ. राजेश पाटिल के साथ सभी प्राध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अथक परिश्रम के कारण महिविद्यालय का नाम रोशन हुआ है. इसी के एक भाग के रुप में नैक कमिटी ने महाविद्यालय के सभी विभागों का दौरा किया और महाविद्यालय को ‘ए’ दर्जा देकर सम्मानित किया है. यह तीसरी नैक की साइकिल थी. डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय में एलएलबी का 3 वर्षीय पाठ्यक्रम, एलएलबी का 5 वर्ष का पाठ्यक्रम के साथ ही पीएचडी रिसर्च सेंटर, कानून विषयक विभिन्न सलाह केंद्र, सामाजिक समस्या, निराकरण केंद्र है. 1946 में स्थापित हुए इस महाविद्यालय ने काफी जल्द प्रगति की है. शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख और कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने महाविद्यालय की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है. महाविद्यालय की सफलता पर आनंद व्यक्त कर कार्यकारिणी के सदस्य, पदाधिकारियों तथा सभी शुभचिंतकों ने महाविद्यालय के निरंतर प्रगति पद पर अग्रेसर रहने की कामना की है.

Back to top button