* नतीजे घोषित होते ही समर्थकों ने मनाया जल्लोष
* शिवाजी पैनल का खाता भी नहीं खुला
अमरावती/दि.3- स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन कॉ-ऑपरेटिव बैंक पर प्रगति पैनल के सभी 16 उम्मीदवार निर्वाचित हुए है. इस चुनाव में शिवाजी पैनल का खाता भी नहीं खुला है. चुनाव के पूर्व प्रगति पैनल के एक उम्मीवाद निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. इस बार बैंक पर प्रगति पैनल के सभी 17 उम्मीदवार निर्वाचित होने से बैंक पर एक तरफा सत्ता काबित हुई है.
शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में सोमवार को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हुई. कुल 32 हजार 594 मतदाताओं में से 11 हजार 454 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया. कुल तीन फेरियों में मतगणना पूर्ण हुई. पहले राउंड से ही प्रगति पैनल के सभी उम्मीदवारों ने बढत बनाए रखी. तीन राउंड के बाद प्रगति पैनल के सभी 16 उम्मीवादवार निर्वाचित होने की घोषणा चुनाव निर्णय अधिकारी महेंद्र चव्हाण ने रात 8.30 बजे के दौरान की. संचालक पद के चुनाव में सभी 16 उम्मीदवार निर्वाचित होने पर प्रगति पैनल के समर्थकों ने जोदार आतिशबाजी व गुलाल उडाते हुए जल्लोष किया. पंचवटी चौक स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतले को सभी विजयी उम्मीदवार सहित नेताओं ने पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया. इस चुनाव में 16 संचालक पद के लिए प्रगति और शिवाजी पैनल से कुल 28 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में शिवाजी पैनल का खाता भी नहीं खुला. मतगणना के समय शिवाजी बीपीएड मैदान पर भारी भीड जमा थी. इस अवसर पर पुलिस का भी तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
* उम्मीदवारों को मिले वोट (सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र, 25 किमी. के भीतर)
उम्मीदवारों का नाम पहला राउंड दूसरा राउंड तीसरा राउंड कुल वोट
1) बालकृष्ण पुंडलिकराव अढाउ 1780 2080 2266 6126
2) शरद श्रीराम अढाउ 1495 1244 1415 4154
3) गजानन दादाराव खांडोकार 1062 1071 1092 3225
4) बालासाहब त्र्यंबकराव गावंडे 1744 1379 1541 4664
5) सुरेंद्र नारायणराव गावंडे 1829 2057 2449 6335
6) भालचंद्र भीमराव घोंगडे 1658 1274 1308 4240
7) प्रशांत रामदासपंत डवरे 2175 2270 2356 6801
8) नितिनि वीरेंद्र डहाके 1667 1268 1285 4220
9) अभय हिम्मतराव ढोगले 1886 2068 2392 6346
10) संजय भाउराव देशमुख 1298 1046 1334 3678
11) नरेश मधुकरराव पाटील 1991 2199 2327 6517
12) ओंकार शंकरराव बंड 1730 2072 2321 6123
13) सुंगध एकनााथराव बंड 1932 2209 2387 6528
14) राजेंद्र भास्कराव महल्ले 2126 2228 2475 6829
15) सुनील एकनाथराव माहोरे 1224 1055 1217 3496
* सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र (25 किमी. के बाहर)
उम्मीदवारों का नाम पहला राउंड दूसरा राउंड तीसरा राउंड कुल वोट
1) अरुण सुखेदवराव गावंडे 1636 1390 1604 4630
2) दिलीप विनायकराव देशमुख 2039 2204 2515 6758
3) उमेश राजेंद्र बंड 1483 1312 1438 4233
4) राजेश उर्फ अमोल हरीभाउ बारब्दे 2418 2523 2699 7640
5) अनिल रामकृष्ण भारसाकले 2059 2367 2681 7107
6) विद्याधर मधुकरराव मेटकर 2187 2451 2445 7083
वैद्य मतों की संख्या 3632 3546 3898 11076
अवैध मतों की संख्या 127 116 133 376
कुल मतों की संख्या 3759 3662 4031 11452
* महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र
उम्मीदवारों का नाम पहला राउंड दूसरा राउंड तीसरा राउंड कुल वोट
1) पूनम युवराजसिंग चौधरी 2109 2278 2412 6799
2) अंजली प्रशांत ठाकरे 2072 2277 2604 6953
3) योगिता प्रमोद सांगोले 1859 1548 1714 5121
वैद्य मतों की संख्या 3631 3568 3939 11138
अवैध मतों की संख्या 124 92 87 303
कुल मतों की संख्या 3755 3660 4026 11441
* विमुक्त जाति/भट्क्या जनजाति/विशेष पिछडा वर्ग निर्वाचन क्षेत्र
उम्मीदवारों का नाम पहला राउंड दूसरा राउंड तीसरा राउंड कुलवोट
1) बलिराम गोविंदराव ढेवले 1620 1284 1471 4375