अमरावती

डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती मनाई जाएगी शासनस्तर पर

भारत कृषक समाज ने किया निर्णय का स्वागत

अमरावती/दि.10 – कृषीरत्न स्वतंत्र भारत के पहले कृषी मंत्री व कृषक समाज के संस्थापक डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती 27 दिसंबर को मनाई जाती है. इस साल से उनकी जयंती शासन स्तर पर मनाए जाने का निर्णय शासन द्बारा लिया गया है. जिसके लिए भारत कृषक समाज के जिलाध्यक्ष प्रा. नरेंद्र राउत ने मांग की थी जिसमें उनके द्बारा किए गए प्रयास सफल रहे. शासन द्बारा लिए गए निर्णय का भारत कृषक समाज द्बारा स्वागत किया गया.
कृषीरत्न डॉ. पंजाबराव देशमुख के कृषी विषयक किए गए कार्य व उनके तत्वज्ञान की जानकारी नई किसान पीढी को होगी. स्व. भाऊसाहब नें केंद्रीय कृषि मंत्रालय व भारत कृषक समाज के संयुक्त तत्वावधान में 1959-60 में जागृतिक कृषि प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया था. जिसमें संपूर्ण विश्व को कृषि क्रांति की दिशा प्राप्त हुई थी. कृषक समाज के जिलाध्यक्ष प्रा. नरेंद्र राउत ने अनेक सहयोगीयों के साथ मांग की थी, शासन द्बारा शासकीय स्तर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख की जयंती मनाने का निर्णय राज्य सरकार द्बारा लिए जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का आभार भारत कृषक समाज द्बारा व्यक्त किया गया है.

Related Articles

Back to top button