अमरावती

डॉ. पंजाबराव मेटे उर्फ अन्ना का निधन

चांदूर रेलवे-दि.25 निर्भय, कुशल नेतृत्व, उम्रभर मरीजों की सेवा का प्रण करने वाले सहकार क्षेत्र के स्टार डॉ. पंजाबराव खुशालराव मेटे उर्फ अन्ना का चांदूर रेलवे स्थित गुरुकृपा कॉलोनी के निवास स्थान पर 23 अगस्त की रात 9.15 बजे निधन हो गया. इस समय वे 82 वर्ष के थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत का एक ज्ञानदीप बुझ गया.
वे अपने पश्चात पत्नी, अभियंता पुत्र शैलेंद्र, बहू पूर्व पार्षद स्वाती, दो डॉक्टर पोते, रिश्तेदार ऐसा भरापुरा परिवार छोड गए है. उनके पार्थीव पर बुधवार की दोपहर अंतिम संस्कार किया गया. अन्ना मेटे का जन्म 12 जून 1940 को नांदगांव खंडेश्वर तहसील के पाला में हुआ. उनका पढाई का समय संघर्षमय बीता. आगे वे चांदूर रेलवे में स्थायी हो गए. 1963 में उन्होंने नागपुर से डीएचएमएस पदवी लेकर चांदूर शहर में अस्पताल शुुरु करते हुए मरीजों की सेवा की. 16 वर्ष उन्होंने नि:शुल्क इलाज करते हुए कई लोगों को नया जीवन दिया. 1972 के अकाल में वे गरीबों के लिए वे एक आधार बने थे. 1975 में अन्ना पहले कांग्रेस पार्टी से चांदूर नप सदस्य बने. उस समय उन्होंने चांदूर नगर परिषद का विकास कैसा होगा, इसपर विशेष ध्यान दिया. 2006 में वे फिर नप सदस्य बने. तब नगर पालिका ने विकास में कई कदम आगे बढाए थे. अन्ना का सहकार क्षेत्र में बडा योगदान है. कृषि उपज बाजार समिति चांदूर रेलवे में करीब 20 वर्ष तक वे संचालक रहे. कपास उत्पादक किसान को गारंटी दाम दिलाने के लिए कई आंदोलन में उन्होंने भाग लिया. बाजार समिति में किसानों पर होने वाले अन्याय को दूर करने के लिए सत्ताधारी पार्टियों के साथ संघर्ष किये. चांदूर रेलवे मजदूर संस्था स्थापित कर अपनी नई पहचान बना ली. जिला मजदूर संस्था संघ के अध्यक्ष रहते समय उन्होंने सहकार की कई समस्या राज्य शासन के पास रखकर उसका निपटारा किया. 1990 में अन्ना ने वर्हाड गर्जना साप्ताहिक अखबार शुरु कर 20 वर्ष लगातार निष्पक्ष खबरे प्रकाशित की. अन्ना ने परिवार के लोगों को समाज की जानकारी से अवगत कराया. उनके पुत्र शैलेद्र मेटे धामणगांव नगर पालिका के शाखा अभियंता है, वे लोगों की सहायता के लिए दौडते है, उनके दो पोते डॉक्टर हैं. उनकी बहु स्वाती मेटे 2016 में चांदूर रेलवे की पार्षद बनकर उनकी परंपरा को आगे ले जा रही है. उन्होंने जिला मजदूर संस्था संघ के अध्यक्ष, संचालक मरा मजूर संघ, अध्यक्ष यशवंत नागरी सहकारी पत संस्था, सचिव जीवन विकास संस्था, अध्यक्ष कृष्णकृपा गृह निर्माण सहकारी संस्था, सदस्य रा.कापुस उत्पादन संघ समेत सहकारी, राजनीतिक, सामाजिक व विभिन्न क्षेत्र में दिये योगदान सभी के स्मरण में रहेंगे.

Related Articles

Back to top button