एनेस्थीया तज्ञ संगठन की अध्यक्ष बनी डॉ. राधा सावेदकर व सचिव रोहित गणेडीवाल
नागपुर के विख्यात एनेस्थीशिया तज्ञ डॉ. चंद्रशेखरन चाम का हुआ व्याख्यान
अमरावती/दि.17– हाल ही में एनेस्थीशिया की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रुप में डॉ. राधा सावदेकर, सचिव पद पर डॉ. रोहित गणेडीवाल का चयन किया गया है. अमरावती एनेस्थीशिया तज्ञ संगठन का पदग्रहण समारोह होटल मोती महल में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में अमरावती एनस्थीशिया तज्ञ संगठन डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीशिया तज्ञ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीएमई का आयोजन महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल की इजाजत पर किया गया था. इस सीएमई ने पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी. नागपुर के सुविख्यात एनेस्थीशिया तज्ञ डॉ. चंद्रशेखरन चाम ने व्याख्यान में उपस्थित सभी लोगों को इस विषय में मौलिक जानकारी दी. इस समय डॉ. जयेश इंगले ने अपना प्रेंजेंटेशन दिया. इस सीएमई के लिए महाराष्ट्र मेडिकल काउंसलिंग व्दारा उपस्थित डॉक्टरों को एक क्रेडिट पाइंट प्रदान किया गया था. सीएमई के परीक्षक के तौर पर डॉ. अरुणा वरघणे (गुल्हाने) की नियुक्ति की गई थी. वे संपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित थी. सीएमई के चेअरपर्सन के रुप में डॉ. संतोष पांडे, डॉ. सपना खेमुका, डॉ. मनोज गुप्ता उपस्थित थे.
इस समय चेअरपर्सन तथा स्पीकर को स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गए. पदग्रहण समारोह की शुुरुआत में डॉ. नरेश पालीवाल ने कार्यक्रम की रुपरेखा रखी. संगठन के पूर्व सचिव डॉ. अमोल ढाकुलकर ने संगठन की बीत दो वर्ष की समीक्षा तथा संगठन व्दारा कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि अमरावती के वरिष्ठ एनेस्थीशिया तज्ञ डॉ. उत्तमराव यादगीरे ने संगठन के कार्य तथा प्रगति के प्रति अभिनंदन कर नई कार्यकारिणी को शुभेच्छा दी. कार्यक्रम में इंस्टॉलिंग अधिकारी के रुप में उपस्थित डॉ. चंद्रशेखरन चाम ने अमरावती एनेस्थीशिया संगठन की अध्यक्ष के तौर पर डॉ. राधा सावदेकर, सचिव डॉ. रोहित गणेडीवाल को अध्यक्ष तथा सचिव पद का मेडल प्रदान कर नई कार्यकारिणी घोषित कर शुभेच्छा दी. अध्यक्ष का पदभार स्वीकारने के बाद डॉ. राधा सावदेकर ने आगामी दो वर्षो में संगठन व्दारा चलाए जा रहे उपक्रमों की जानकारी देते हुए नए सदस्यों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तथा वर्ष 2023-25 तक संगठन में विविध पदों पर कार्यरत पदाधिकारियों को बैचेस प्रदान कर कार्यकारिणी घोषित की.
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ. राधा सावदेकर, सचिव डॉ. रोहित गणेडीवाल, पूर्वाध्यक्ष डॉ. नरेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. शीतल नांदूरकर, सहसचिव डॉ. राहुल भेलकर, डॉ. जयेश इंगले, एक्जिक्यूटीव मेंबर्स डॉ. सोनाली आंडे, डॉ. विनिता साबू, डॉ. अमोल ढाकुलकर, डॉ. सपना खेमुका, डॉ. बालकृष्ण बागवले, साइंटिफिक कमेटी मेंबर्स डॉ. अनूप बोंद्रे, डॉ. मयूरी तारेकर, डॉ. नंदिनी देशपांडे, डॉ. मिनल कोकाटे, जीसी मेंबर डॉ. तानाजी अर्डक, प्रसिद्धी प्रमुख डॉ. रोहित हाथगांवकर और डॉ. दीपाली धोटे को पदभार प्रदान किए गए. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि डॉ. उत्तमराव यादगीरे का परिचय डॉ. रवि खेतान ने तथा डॉ. चंद्रशेखर चाम का अल्प परिचय डॉ. विजय लेवटे ने कराया. इस कार्यक्रम में डॉ. चाम तथा डॉ. यादगीरे का शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम मेें डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल कॉलेज की एनेस्थीशिया विभाग प्रमुख डॉ. विजया पाटिल, डॉ. शशी चौधरी, डॉ. मिलिंद निमदेवकर, डॉ. सुनील लव्हाले, सदस्य डॉ. अलका देशमुख, डॉ. रोहीणी यादगीरे, डॉ. आनंद सुंडे, डॉ. स्वप्नील भेटालु, डॉ. चव्हाण, डॉ. दीपाली देशमुख, डॉ. शिरीष माहुरे, डॉ. मिनल डफडे, डॉ. अंजली माकोडे, डॉ. आशीश भोगे, डॉ. अनूप वनस्कर, डॉ. समृद्धि लव्हाले, डॉ. हरिष श्रीरामवार व उपस्थितों में आएएम के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार देशमुख, डॉ. भूपेश भोंड, डॉ. रुचिका गणेडिवाल, डॉ. नितिन श्रीरामवार, डॉ. सुरेश सावदेकर, डॉ. ऋषिकेश सावदेकर, डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. कांचन सावदेकर उपस्थित थे. संचालन डॉ. भाग्यश्री पायघन व डॉ. मधुरा अत्रे ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. रोहित गणेडीवाल ने किया.