अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ. राजेंद्र अग्रवाल ने की आत्महत्या

जयंत कालोनी स्थित घर में फांसी लगाकर दी जान

– दस्तूर नगर में करीब 30 वर्षों से चला रहे थे क्लीनिक
– पूरे परिसर में थे बेहद विख्यात, खबर मिलते ही मचा हडकंप
– फ्रेजरपुरा पुलिस कर रही मामले की जांच, सुसाइड नोट मिला
– आत्महत्या की वजह को लेकर फिलहाल संभ्रम
अमरावती/दि.8 – स्थानीय जयंत कालोनी परिसर निवासी तथा दस्तूर नगर में विगत करीब 30 वर्षों से क्लीनिक चलाने वाले डॉ. राजेंद्र अग्रवाल ने आज अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी खबर मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और डॉ. राजेंद्र अग्रवाल के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें डॉ. अग्रवाल द्बारा लिखा गया है कि, उनकी आत्महत्या से उनकी पत्नी व बेटे का कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वे अपनी मां की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे है. इसके बावजूद डॉ. अग्रवाल द्बारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने की वजह को लेकर कुछ हद तक संभ्रम बना हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, विगत करीब 30 वर्षों से दस्तूर नगर में डॉ. राजेंद्र अग्रवाल व उनकी पत्नी डॉ. राजश्री अग्रवाल द्बारा क्लीनिक चलाया जा रहा है. जिसके चलते डॉ. अग्रवाल दम्पति पूरे परिसर में अच्छे खासे विख्यात है. साथ ही डॉ. राजेंद्र अग्रवाल के मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के साथ ही उनके बेहतरीन इलाज की वजह से उनकी ख्याती अच्छी खासी थी. ऐसे में डॉ. राजेंद्र अग्रवाल द्बारा आत्महत्या कर लिए जाने की खबर पता चलते ही हर कोई भौचक रह गया. पता चला है कि, जयंत कालोनी परिसर स्थित अपने निवासस्थान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में जाकर डॉ. राजेंद्र अग्रवाल ने आज दोपहर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. इस समय उनकी पत्नी डॉ. राजश्री अग्रवाल घर के पास ही दस्तूर नगर परिसर में स्थित अपने क्लीनिक गई हुई थी और डॉ. राजेंद्र अग्रवाल घर पर अकेले थे. डॉ. राजश्री अग्रवाल के क्लीनिक से वापिस लौट आने के बावजूद जब डॉ. राजेंद्र अग्रवाल उपरी मंजिल से काफी देर तक नीचे नहीं आए, तो उपर जाकर देखने पर डॉ. राजेंद्र अग्रवाल का शरीर फांसी के फंदे पर झुलता नजर आया. जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के साथ ही डॉ. राजेंद्र अग्रवाल के शरीर को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस संदर्भ में सूचना मिलने के बाद तुरंत ही मौके पर पहुंची फ्रेजरपुरा पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई पूरी करने के साथ ही डॉ. राजेंद्र अग्रवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही अपनी जांच शुरु कर दी. फिलहाल तक डॉ. राजेंद्र अग्रवाल द्बारा आत्महत्या किए जाने की वजह ज्ञात नहीं हो पायी है.

Related Articles

Back to top button