अमरावती

‘डॉ.राजेन्द्र गोडे आयुर्वेद रसशाला में विविध कल्प निर्मिति‘

अमरावती/दि.२८ – इंदिरा बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. राजेन्द्र गोडे आयुर्वेद कॉलेज हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर अमरावती में संलग्नित आयुर्वेद रसशाला में फिलहाल स्थिति का विचार कर सामान्य व्यक्ति व मरीजों को रोग प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के दृष्टिकोण से तथा दिवाली के शुभ पर्व पर विविध कल्प का निर्माण किया गया.
इस उपक्रम के लिए संस्था के अध्यक्ष सम्मानीय योगेन्द्रजी गोडे तथा सचिव सम्मानीय डॉ. योगेश गोडे का प्रोत्साहन डॉ.राजेन्द्र गोडे आयुर्वेद रसशाला को मिला. महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्या डॉ. उज्वला साकरकर के मार्गदर्शन में रसशास्त्र व भैषज्य कल्पना प्रमुख डॉ. कमलाकर गोवर्धन तथा सहायक प्राध्यापिका व रसशाला व्यवस्थापिका डॉ. प्रेमादेवी कालमेघ ने विविध कल्प जैसे च्यवनप्राश एनर्जी बुस्टर पावडर, आयुष काढा, हर्बल ग्रीन टी, नस्य तैल, सुगंधी उटने, केश्य तेल, अभ्यंग तेल आदि निर्माण किए. इन सभी प्रक्रिया में उन्हें डॉ. अर्चना बोरोकार, डॉ. शुभांगी क्षीरसागर,प्राजक्ता जोशी, डॉ. भूषण रघुवंशी व महाविद्यालय के अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा.

Back to top button