अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. राजेंद्र गोडे महाविद्यालय को नैक ‘अ’ श्रेणी प्राप्त

छूट का लाभ उठाने का मनपा ने किया आवाहन

अमरावती /दि.6 – आयबीएसएस द्वारा संचालित डॉ. राजेंद्र गोडे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, अमरावती महाविद्यालय का राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद (नैक) संस्था की ओर से मूल्यांकन किया गया तथा महाविद्यालय को ‘अ’ श्रेणी प्राप्त हुई है. जिसके कारण संस्था की पिछले 16 वर्षों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परंपरा पर मुहर लग गयी है. गत 22 व 23 मार्च को नैक मूल्यांकन समिति ने महाविद्यालय को भेंट देकर महाविद्यालय के विविध पाठ्यक्रम, उपक्रम व स्थिति के संबंध में परीक्षण व मूल्यांकन किया. आयबीएसएस संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र गोडे, सचिव तन्वी गोडे के समय-समय पर मिले मार्गदर्शन से संस्था ने यह सफलता हासिल की है.

मूल्यांकन द्वारा महाविद्यालयीन इमारत, परिसर, विद्यार्थी उपलब्ध सुविधा, पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों के विकासात्मक दृष्टिकोण से महाविद्यालय में चलाये जाने वाले विविध उपक्रमों में विद्यार्थियों का प्रत्यक्ष सहभाग, महाविद्यालय से पदवी प्राप्त विद्यार्थियों को मिला रोजगार, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पालक, विविध सामाजिक संस्थाओं के कार्य आदि का मूल्यांकन किया गया.

Related Articles

Back to top button