
अमरावती/दि.19 – मनपा शिवसेना गुट नेता पद पर शिवसेना के डॉ. राजेंद्र तायडे को शिवसेना ने नियुक्त किया. आगामी चुनाव को देखते हुए उन्हें यह जवाबदारी सौंपी गई. गुरुवार को मनपा की आमसभा में शिवसेना के गुटनेता भारत चौधरी ने पार्टी के सचिव अनिल देसाई द्बारा भिजवाया गया पत्र महापौर चेतन गावंडे को सौंपा.
महापौर गावंडे ने प्राप्त पत्र के आधार पर डॉ. राजेंद्र तायडे के नाम की घोषणा की. बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश से मनपा गुटनेता पद की जवाबदारी डॉ. राजेंद्र तायडे को सौंपी गई. इस आशय का पत्र शिवसेना सचिव अनिल देसाई ने भिजवाया. जिसमें डॉ. राजेंद्र तायडे ने शिवसेना गुटनेता पद पर नियुक्ति की गई. डॉ. राजेंद्र तायडे प्रभाग क्रं. 20 का प्रतिनिधित्व कर रहे है. उनके चयन पर पार्षद प्रा. प्रशांत वानखडे ललित झंजाड, राहुल मातोडे, जयश्री कुरेकर तथा सदन में उपस्थित पार्षदों व उनके मित्र परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी.