अमरावती

डॉ. रमेश अंधारे का संवाद आजच्या कादंबरीकरांशी कार्यक्रम में सहभाग

साहित्य सम्मेलन में 23 अप्रैल को होगी कादंबरी प्रवास पर चर्चा

अमरावती/दि.21- सुप्रसिद्ध साहित्यिक पगोरा व दगडी मक्ता कार डॉ. रमेश अंधारे के कादंबरी प्रवास पर 95 वीं अ.भा. मराठी साहित्य सम्मेलन में संवाद आजच्या कादंबरीकारांशी कार्यक्रम में चर्चा करने के साथ ही इसके लिए उन्हें विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है.
उदगीर में 22 से 24 अप्रैल तक आयोजित इस साहित्य सम्मेलन में 23 अप्रैल की दोपहर 2.30 बजे महाराष्ट्र के ख्यातनाम कादंबरीकारों से उनके लेखन पर संवाद साधा जाएगा. छत्रपती शाहू महाराज सभागृह में आयोजित सम्मेलन में संवाद कार्यक्रम में संवादक के रुप में डॉ.दत्ता घोलप व डॉ.शीतल पावसकर कार्यक्रम देखेंगे.
कादंबरीकार प्रवीण बांदेकर, डॉ. रमेश अंधारे, प्रणव सखदेव, रमेश इंगले उत्रादकर, मोनिका गजेन्द्रगडकर, आसाराम लोमटे व प्रसाद कुमठेकर को इस संवाद कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है. उदगीर में 22 से 24 तक आयोजित 95 वें अ.भा. साहित्य सम्मेलन के लिए जिले के डॉ. रमेश अंधारे, डॉ. केशव तुपे व गजलकार नितीन भट को आमंत्रित किया गया है.

Related Articles

Back to top button