अमरावतीमहाराष्ट्र

शूगर डायबिटीज कैंप को डॉ. राणे की भेंट

अमरावती/दि.10– लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3234 एच-1 व्दारा आयोजित मानवता सेवा सप्ताह में डायबिटीज शुगर चेकअप कैम्प रामपुरी कैम्प का आयोजन रामपुरी कैम्प स्थित डॉ. विक्की पिंजानी के राधाकृष्ण हॉस्पिटल में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डिस्ट्रीक गर्वनर पी.एम. जे.एफ. डॉ. रिपल राणे व वाईस गर्वनर -2 एम.जे.एफ.इंजी. विलास साखरे व्दारा इस शिविर में प्रमुख अतिथी के तौर पर भेट दी. इस समय अतिथियों का स्वागत संस्थापक राजकुमार मनोजा व्दारा किया गया. शिविर में डॉ. विक्की पिंजानी व डॉ. स्नेहा पिंजानी व सहयोगियो का भी इस समय सत्कार किया गया. शिविर में 120 लोगों न शुगर चेकअप कैम्प का लाभ लिया. कार्यक्रम में संस्थापक ला. राजकुमार मनोजा, अध्यक्ष आशिष काले, सचिव ललित राजगुरे, कोअ. महेन्द्र खुरसडे, जौसेफ डिलोन, मुकेश घोंगडे, हरिश दलवानी, मोहनलाल चावलानी, मंशाराम पिंजानी, राजकुमार मदनानी, कंचन शर्मा, हनुमान चौधरी, श्रीचंद मनोजा, नानकराम डोडवानी, पवन जसवानी, गणेशलाल उदासी, ज्योती खत्री, करमचंद खत्री, उषा मनानी, सेवाराम जगमलानी, मनोज जगमलानी, राजकुमार जगमलानी, अमृत मोटवानी, राहुल आनंदानी, कन्हैयालाल काशेला, चेतनदास शर्मा इत्यादि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राजकुमार मनोजा ने किया व आभार आशिष काले ने माना.

 

Back to top button