अमरावती

डॉ. राठी ने किया 200 से अधिक कोरोना संक्रमितों का उपचार

कोरोना काल में निरंतर मरीजों की सेवा कर निभाया फर्ज

चांदूर बाजार/ दि.12– शहर के डॉ. एस.पी. राठी ने कोरोना महामारी की शुरुआत से आज तक कोरोना संक्रमितों का उपचार होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति से कर रेकार्ड कायम किया. कोरोना की पहली लहर से ही उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ्य किया. होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति व्दारा लगभग 200 से अधिक कोरोना संक्रमित युवकों को अपने पास बैठाकर उनका उपचार किया. इतना ही नहीं मरीजों को मानसिक रुप से कोरोना महामारी से लडने के लिए उनका हौसला भी बढाया.
डॉ. एस.पी. राठी की विशेषता यह है कि दिन-रात कोरोना संक्रमितों के बीच रहकर भी उन्हें कोरोना नहीं हुआ. कुछ-कुछ मरीज ऐसे थे कि उनका ऑक्सीजन लेवल 80 से 85 प्रतिशत गिर चुका था वे आज स्वस्थ्य है. डॉ.एस.पी. राठी ने कहा कि मैंने कोरोना संक्रमितों का उपचार अपना फर्ज समझकर किया है. निरंतर मरीजों की सेवा यह रुटिन वर्क है इसमें डरने की कोई बात ही नहीं है. डॉ. एस.पी. राठी ने मरीजों का उपचार ही नहीं किया बल्कि उनका हौसला भी बढाया है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा भी की जा रही है.

Back to top button