सुपरस्पेशालिटी अस्पताल के संचालक डॉ. रवि भूषण का सत्कार
महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना का आयोजन
अमरावती/दि.2 – पिछले डेढ वर्षो से संपूर्ण विश्वभर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन तोडने हेतु संपूर्ण देशभर के डॉक्टर्स जुटे हुए है. अमरावती जिले के सुपरस्पेशालिटी अस्पताल के संचालक डॉ. रवि भूषण भी पिछडे डेढ साल से अस्पताल के कोरोना सेेंटर में कोरोना योद्धा के रुप में अपनी सेवा दे रहे है. सैकडों मरीजों को डॉ. रवि भूषण ने कोरोना महामारी से मुक्त करवाया वे कोरोना योद्धा के रुप में अपनी जान की परवाह किए बगैर डटे हुए है.
डॉ. रवि भूषण और उनकी टीम पिछले डेढ वर्षो से यहां अपनी सेवाएं दे रहे है. जिसकी दखल लेकर महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना निजी विभाग की ओर से डॉ. रवि भूषण और उनकी टीम का गुरुवार को डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में सत्कार किया गया. महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना निजी विभाग अमरावती की ओर से अध्यक्ष राजेश टाले व कार्याध्यक्ष सुयोग निस्ताने के हस्ते डॉ. रवि भूषण और उनकी टीम को शाल व पौधा प्रदान कर उनका सत्कार किया गया.