डॉ. रवींद्र चोरडिया लाइफ टाईम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित
एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन का आयोजन

अमरावती/दि.15-एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन संस्था की ओर से शहर के जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ तथा पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय से मरीजों की सेवा कर रहे डॉ. रवींद्र चोरडिया को लाईफ टाईम अचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रविवार को होटल महफिल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हाथों डॉ. चोरडिया को सम्मानित किया गया.
विगत 25 वर्षों से डॉ. रवींद्र चोरडिया स्वास्थ सेवा के कार्य से जुडे हैं. पहले पंचशिल टॉकीज के पास बाद में छोटे से अस्पताल से उन्होंने अपनी सेवाएं शुरू की थी.पक्षात श्रीकृष्ण पेठ में अस्पताल के सुविधा के साथ उन्होंने उर्शनी सेवाएं जारी रखी, ऐसे में उनके बेटे डॉ. रोहित एवं पुत्रवधू रुपाली चोरडिया का उन्हें सहयोग मिला, धर्मपत्नी निर्मला चोरडिया, दूसरे बेटे एड. यश एवं पुत्रवधू दीपाली के साथ उन्होंने अपनी स्वास्थ सेवाओं को अविरत जारी रखा. गौरतलब है कि, उनकी पौत्री डॉ. राहुल की बिटिया भी डॉ. चैतश्री भी स्वास्थ सेवा की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. श्रीकृष्ण पेठ में एक विशालकाय महावीर अस्पताल की निर्मिति की जा रही है. डॉ. चोरडिया ने राज्य में ही नहीं राज्य के बाहर भी स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर नई पीढी को मार्गदर्शन किया है. इंदौर, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज, जैसे अस्पताल में उन्होंने नए छात्रों को मार्गदर्शन किया है, उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें संस्था ने लाईफटाईम अचिवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया. नागपुर से पधारे डॉ. प्रशांत जगताप, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के डीन पी. डी. देशमुख, अमरावती शाखा के अध्यक्ष अभिजीत देशमुख, सचिव वर्मा आदि की उपस्थिति में चोरडिया दंपति का शाल, श्रीफल तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर बडी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर तथा उपस्थित थे.