अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार से डॉ.रोमा बजाज सम्मानित
मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील के हाथों सम्मान
अमरावती / दि.३१-स्वास्थ्य व चिकित्सा क्षेत्र तथा सामाजिक सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली डॉ.रोमा राजेश बजाज को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार प्रदान कर हालही में सम्मानित किया गया. राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटी के हाथों उक्त पुरस्कार डॉ.बजाज को प्रदान किया गया. जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में महिला व बालविकास विभाग द्वारा समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बतौर अतिथि विधायक प्रवीण पोटे, संभागीय आयुक्त निधि पांडेय, जिलाधीश पवनीत कौर, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, निवासी उपजिलाधीश डॉ.विवेक घोडके, महिला व बालविकास विभागीय उपायुक्त सुनील शिंगणे, जिला महिला व बालविकास अधिकारी सुभाष अवचार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सहायक लेखा अधिकारी प्रीति वाकोडे ने किया. वर्ष २०१४-१५ में सामाजिक उपक्रमों व विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान व उन्हें सशक्त बनाने के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए महिला व बालविकास विभाग द्वारा डॉ.रोमा बजाज के अलावा अनेक महिलाओं का पुरस्कृत किया गया. जिलास्तरीय पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार से सम्मनित डॉ.रोमा बजाज का महिला व बालविकास विभाग के विभागीय आयुक्त सुनील शिंगणे, जिला विकास अधिकारी डॉ.उमेश टेकाडे, परिविक्षा अधिकारी सुभाष अवचार, सहायक लेखा अधिकारी प्रीति वाकोडे ने विशेष रुप से किया.
* सिंधी समाज का बढ़ाया गौरव
महाराष्ट्र राज्य के इतिहास में संभवत: पहली बार एक सिंधी महिला को अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ.रोमा बजाज भारतीय सिंध्ाु सभा दिल्ली की प्रभारी मंत्री है. उनका हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी और संस्कृति मंत्रालय महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा सदस्य केरूप में चयन हुआ है. संजीवनी नैचरोपैथी, सायको थेरेपी योगिक सायन्स फाउंडेशन की संचालिका डॉ.रोमा बजाज आयएनओ सहित विविध संगठन और संस्थाओं में प्रतिनिधित्व करती है. अब तक उन्हें विविध पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के जयंती महोत्सव के दौरान विविध डाक्टरों को एकत्रित कर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर हजारों मरीजों की स्वास्थ्य जांच करने का कीर्तिमान भी डॉ.रोमा बजाज के नाम पर है. डॉ.रोमा बजाज को अहिल्यादेवी होलकर पुरस्कार मिलने पर उनका सभी स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.