अमरावती

डॉ. सबा शेख का सत्कार

अमरावती / दि. ६– यवतमाल के गुलशन नगर निवासी सेवानिवृत्त तहसीलदार खालीद शेख की पुत्री डॉ. सबा शेख ने हाल ही में एडी परीक्षा पास की. इसपर जननेता बालासाहब मांगुलकर ने उनका सत्कार किया. उस समय अल्लामा इकबाल ट्रस्ट के अध्यक्ष यासिन खान, मंडी के सभापति रवि ढोक, हाजी जाकीर, लुकमान बाबू, जावेद अन्सारी, हाजी खालिक, शुभम लांडगे, अय्यास, हुसैन, सैय्यद अय्याज, हाफिज भाई फु्रट मर्चंट, आरिफ पठान, रिजवान शेख, मेहमूद, जाकीर, जावेद, शकील अहमद, परवेज खान आदि उपस्थित थे.

Back to top button