अमरावती/दि.10 – अमरावती की बेटी डॉ. सबाहत आफरीन ने यूपी जाकर एम डी साईकोलॉजी में टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. डॉ. सबाहत आफरीन, डॉ. असलाफ शेख ने देवबंद के यूनानी मेडिकल कॉलेज से एमडी साईकोलॉजी की परीक्षा फस्ट रैंक से पास की. उन्होंने 400 से 330 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में मंगलवार को इन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया.
यूनिवर्सिटी के 32 वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व शिक्षामंत्री के हाथों गोल्ड मेडल देकर हौसला अफजाई की गई. डॉ. सबाहत फिलहाल नूरानी चौक हैदपुरा में हयात चेरिटेबल हॉस्पिटल चलाकर लोगों की सेवा कर रही है. साथ ही दो छोटे बच्चों की परवरिश करते हुए इतनी बडी उपालब्धि हासिल की है. वो अपनी कामयाबी का श्रेय पति डॉ. असलाफ शेख (एम डी मेडिसिन) व सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी अब्दुल कय्यूम नुजहत यास्मीन शेख, अल्हाज शेख हुसैन, डॉ. फैसल के साथ अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती है.