अमरावती

डॉ. सचिन मेटकर बने भारतीय योगा ऑर्गनाइजेशन के उपाध्यक्ष

मनोज कुपरणे ने सौंपा नियुक्ति पत्र

अमरावती/ दि.2 – सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सचिन मेटकर का चयन भारतीय योगा नेचरोपैथी ऑर्गनाइजेशन जिला उपाध्यक्ष पद पर किया गया. उन्हें इस आशय का नियुक्ति पत्र अध्यक्ष बी.वाय.एन.ओ. महाराष्ट्र राज्य मनोज कुपरणे व महासचिव डॉ. नितेश मल्लेवार, विधि प्राध्यापक डॉ. रत्नाकर बनसोड के हस्ते सौंपा गया.
डॉ. सचिन मेटकर की नियुक्ति को लेकर सभी पार्टी के पदाधिकारी व सामाजिक संगठनाओं व्दारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई. भारतीय योगा नेचरोपैथी ऑर्गनाइजेशन महाराष्ट्र की ओर से जनसामान्यों की जनसेवा उनके व्दारा किए जाने पर उनकी नियुक्ति जिला उपाध्यक्ष पद पर की गई. वैद्यकीय पैथी के माध्यम से वे सेवा देंगे व डॉक्टरों को ऑर्गनाइजेशन से जोडकर उन्हें न्याय दिलवाएंगे और पैथी का सर्वत्र प्रचार करेंगे ऐसी आशा नियुक्ति पत्र व्दारा व्यक्त की गई.

Back to top button