-
साधक हुए मंत्रमुग्ध
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – कोरोना की गंभीर महामारी ने हर व्यक्ति को रोगप्रतिकार शक्ति की तथा अपने शारीरिक, मानसिक, आत्मिक बल बढाने की निश्चित जरुरत रहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राजू डांगे ने संवाद इस योग, प्राणायाम, ध्यान आंतरराष्ट्रीय वर्ग के माध्यम से पिछले तीन महिने से लगातार नि:शुल्क ऑनलाइन सेवा देने का व्रत लिया है. विशेष यह कि अल्पावधि में ही इस वर्ग को उत्स्फूर्त प्रतिसाद जागतिक स्तर पर मिला है. विविध देश के, राज्य के समूचे महाराष्ट्र के कुल 600 योग साधक इस योग वर्ग के सदस्य है. साथ ही झू मिटींग हमेशा ही फुल्ल रहती है. जिससे साधक समय पर ज्वाईंन रहते है. इस योग वर्ग में विविधता रहने से, अलग-अलग दिन विशेष व नवीनतापूर्ण उपक्रम अमल में लाये जाते है. जिससे इसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. विशेष यह कि राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय दर्जे के अतिथि प्रशिक्षक का अनमोल मार्गदर्शन इस वर्ग को मिल रहा है. हाल ही में गुजरात के सुरत स्थित सुविख्यात वैद्यकीय योग प्रशिक्षक डॉ.सई व्यवहारे ने काफी अच्छे पध्दति से साधे, सरल भाषा में वैद्यकीय योगा संदर्भ में विस्तृत जानकारी तथा शारीरिक व्याधीग्रस्त साधकों को उनकी व्याधी के अनुसार योग्य व्यायाम तथा बेल्ट, दुपट्टा, कुर्सी, पिलो आदि का इस्तेमाल कर अपने शारीरिक समस्याएं कैसे कम करते आयेंगी, इस बाबत प्रात्याक्षिक के साथ मार्गदर्शन किया. सई व्यवहारे यह 18 वर्ष से इस वैद्यकीय योग क्षेत्र में कार्यरत है. यह योग वर्ग सभी के लिए खुला है. कोई भी नागरिक इस वर्ग का सदस्य हो सकता है, इस तरह का आह्वान राजू डांगे ने किया है.