इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ. समीर केडिया
नई कार्यकारिणी में सचिव डॉ. मनमोहन सोनी
अमरावती/दि.28– संगठन में प्रत्येक व्यक्ति का विशेष महत्व होता है. इसलिए जब हम संगठित होकर कार्य करत है तो उसके परिणाम में विविधता दिखाई देती है. इस वर्ष दंतवैधक संगठन की स्थानीय शाखा के प्रत्येक सदस्य की नेतृत्व क्षमता को निखारना एवं उन्हें नवीनतम चिकित्सा पद्धति एवं अन्वेषणों से अवगत करना, सामाजिक हित में कार्य करते हुए इन संसाधनों का सीधा लाभ मरीजों को पहुंचाना, यही इंडियन डेंटल एसो. का मुख्य उद्देश्य होने से इसे आनेवाले समय में पूरा करने का आश्वासन नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. समीर केडिया ने व्यक्त किया.
इंडियन डेंटल एसोसिएशन की आमसभा में अमरावती शाखा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हाल ही में गठन किया गया. इस वर्ष कार्यकारिणी के नवनियुक्त अध्यक्ष के रुप में डॉ. समीर केडिया ने पदभार संभाला है.
निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. कांचन भागवत की अध्यक्षता में आमसभा का कामकाज चला. सचिव डॉ. मनमोहन सोनी ने पिछली सभा की रिपोर्ट पेश की. गत वर्ष के कार्यो का ब्यौरा एवं वित्तिय लेखा-जोखा सभा के समक्ष रखा. जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई. तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पदभार संभालते हुए अपनी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का नामोल्लेख करते हुए स्वागत किया. वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी में डॉ. समीर केडिया की अध्यक्षता में सचिव पद की जिम्मेदारी डॉ. मनमोहन सोनी, सहसचिव पद की डॉ. आदित्य मार्कण्डेय, कोषाध्यक्ष पद की डॉ. संचिता पांडे, निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ. कांचन भागवत, निर्वाचित अध्यक्ष शिल्पा वसु, उपाध्यक्ष पद की डॉ. कुशल झंवर एवं डॉ. मोहम्मद अल्फन, कम्युनिटी हेल्थ केअर कन्वेनर पद पर डॉ. स्नेहल राठी, डेंटल एजुकेशन कन्वेनर पद पर डॉ. अंकुर गुप्ता, सोशल सिक्योरटी कन्वेपर डॉ. विभोर सोनी, एक्स्ट्रा करीकुलर टैलेंट सर्च कन्वेनर डॉ. सतीश गुप्ता, वुमन्स विंग रिप्रेजेटेटिव डॉ. पूनम पाटील, संपादक डॉ. संदीप पाटील, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. चंद्रशेखर पाटील, डॉ. ब्रजेश दम्माणी, डॉ. पवन जोशी, डॉ. श्रुतिका मानकर, डॉ. ममता दादलानी, डॉ. अमीषा चांदवानी, एवं डॉ. ज्योत्सना आहूजा गुप्ता का समावेश है. सभा में विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी व्दारा संचालित दंत महाविद्यालय के डीन डॉ. राजेश गोंधलकर, डॉ. नवीन हंतोडकर, डॉ. मिलिंद नाफेड, डॉ. संदीप देवले, डॉ. अमोल राठी, डॉ. राजश्री गोंधलकर, डॉ. स्नेहल मार्कण्डेय, डॉ. श्रद्धा राठी, डॉ. गीताजंलि राठी, डॉ. निशिता सोनी आदि वरिष्ठ सदस्य समेत अन्य बडी संख्या में उपस्थित थे.