डॉ.सैमुअल हैनीमैन के जन्मदिवस के पर ९ को ‘रन फॉर होम्योपैथी’
४०० लोेगों ने किया पंजीयन, आयोजकों ने पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती / दि. ५- विश्व होम्योपैथी दिवस और दुनिया की सबसे भरोसेमंद चिकित्सा प्रणाली के जन्मदाता डॉ.सैमुअल हैनीमैन के २६८ वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ९ अप्रैल को ‘रन फॉर होम्योपैथी ३.०’ का आयोजन किया जाएगा. सुबह ६.३० बजे दशहरा मैदान से किया है. इस दौड़ में अमरावती से करीब ४०० लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है, यह जानकारी आयोजक तथा सिम्पैथी इन्स्टिस्टयूट ऑफ होमिओपैथी फार्मसी, अमरावती के डायरेक्टर प्रा.डॉ. संतोष चिंचोलकर ने बुधवार को कैम्प स्थित होटल दिल्ली दरबार में ली पत्र-परिषद में दी. आयोजकों ने बताया कि, ०रन फॉर होम्योपैथी ३.०’ का आयोजन डॉ.आर.कांत द्वारा नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. अमरावती महाराष्ट्र में सिम्पैथी इन्स्टिटयूट ऑफ होमिओपैथिक फार्मेसी की एकमात्र शाखा होने से इसी श्रृंखला में स्थानीय दशहरा ग्राउंड से एचवीपीएम रनिंग ट्रैक तक १६०० मी. किया जा रहा है. इसमें अमरावती जिले से महाराष्ट्र डॉक्टर होमियो एसोसिएशन, हीलर्स होमियो वेलफेयर एसोसिएशन, हैनीमैन होमियो फोरम अम., तखतमल होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज और महाराष्ट्र होमियोपैथिक फार्मासिस्ट एसोसिएशन का सक्रिय रुप से सहभाग रहेगा. दौड़ को सफल बनाने के लिए कार्यकारी समिति का गठन किया है.९ अप्रैल को सुबह ५.३० से ६.३० बजे तक टी-शर्ट का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, भाजपा नेता तुषार भारतीय के हाथों सुबह ७ बजे रन फॉर होम्योपैथी ३.० का उद्घाटन होगा. दौड़ के लिए शिलांगन रोड, रविनगर चौक, भूतेश्वर चौक, एचवीपीएम चौक यह मार्ग तय किया गया है. विजेताओं को मुख्य अतिथि तहसीलदार संतोष काकडे की उपस्थिति में उदय मांजरेकर के हाथों पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. ‘रन फॉर होम्योपैथी ३.०’ में बड़ी संख्या में सहभागी होकर होमिओपैथी चिकित्सा प्रणाली की गरीमा ऊंची रखने का आह्वान आयोजकों ने किया है. पत्र-परिषद में डायरेक्टर प्रा.डॉ. संतोष चिंचोलकर, प्राचार्य डॉ.कविता चिंचोलकर, डॉ.गुणवंत डाहाणे, डॉ. प्रताप ठोके, डॉ.कमल किशोर नावंदर, डॉ.संतोष राठी,डॉ.शशांक दुबे, डॉ.संजय शिरभाते, शीतल चौधरी, आनंद शिवपेठे, शुभांगी भागवतकर उपस्थित थे.