अमरावतीमहाराष्ट्र

मिस्टर ग्रीन भारत स्पर्धा में डॉ. संदीप कठाले उपविजेता

अमरावती/दि.13-यहां के प्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ. संदीप कंठाले ने फिर एकबार राष्ट्रीय स्तर पर सौंदर्य स्पर्धा में अमरावती का नाम रोशन किया है. कोल्हापुर में हुई इस स्पर्धा में डॉ. कंठाले उपविजेता रहे. गौरा मिस, मिसेस, मिस्टर ग्रीन भारत व भारत वस्त्र श्रृंगार 2025 तथा गौरा यशश्री पुरस्कार 2025 सीजन-7 की अंतिम फेरी कोल्हापुर के हॉटेल हाईलॅण्ड क्लब में हुई. इस सौंदर्य स्पर्धा में संपूर्ण भारत से 1500 से अधिक स्पर्धक सहभागी हुए थे. अंतिम फेरी में 35 स्पर्धक पहुंचे. उनका पांच दिन का ग्रुमिंग वर्कशॉप गगनबावडा कोल्हापुर में लिया गया. राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने मूल्यांकन किया. इस स्पर्धा में मिस्टर ग्रीन का खिताब जम्मू के संदीप रैना ने प्राप्त किया तथा अमरावती के डॉ. संदीप कंठाले उपविजेता रहे. वहीं नागपुर के आदित्य राजे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. डॉ. संदीप कंठाले अमरावती शहर के युवाओं के लिए आयकॉन रहे. इसके पूर्व भी उन्होंने कई स्पर्धाओं में सहभागिता दर्ज की है. इस स्पर्धा के आयोजक गौरी नाईक, जयंत पाटिल, सिद्धार्थ नाईक ने डॉ. कंठाले की सफलता पर उनका अभिनंदन किया.

 

Back to top button