अमरावतीमहाराष्ट्र
गाडगे बाबा राष्ट्रीय पुरस्कार आयोजन समिति के अध्यक्ष बने डॉ. संतोषदेव महाराज
अमरावती/दि.10-संत गाडगे बाबा राष्ट्रीय पुरस्कार आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर शिवधारा आश्रम के संस्थापक डॉ. संतोषदेव महाराज का चयन किया गया. शब्दप्रभु मासिक द्वारा आयोजित संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि निमित्त संत गाडगे बाबा स्मृति राष्ट्रीय सेवा सम्मान पुरस्कार समारोह आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 2024 के आयोजन समिति अध्यक्ष पद पर शिवधारा आश्रम संस्थापक डॉ. संतोषदेव महाराज का चयन होने पर गोपाल उताणे ने उनका भावपूर्ण सत्कार किया. इस अवसर पर प्रा. गजानन सोनोने, अविनाश वाटाणे, योगिता बोंडे, हर्षा सांगणे, मंजुषा उताणे उपस्थित थे.