डॉ. सतीश हुमने को पदोन्नती मिलने पर किया सत्कार

अमरावती/ दि. 31- जिला सरकारी अस्पताल (इर्विन) में वर्ष 2013 से वर्ष 2023 तक लगातार 10 वर्षो तक निष्ठापुर्वक फिजीशियन (एम.डी.मेडिसीन) के रुप में कार्य करने वाले डॉ. सतीश हुमने का प्रादेशिक मनोरुग्णालय नागपुर में पदोन्नती मिलने पर बुधवार की शाम डॉ. हुमने का मिठाई खिलाकर व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय हजरत बाबा ताजोद्दीन रुग्णसेवा संस्था अध्यक्ष मो. जाकीर, लोकमत समाचार के उपसंपादक नासीर हुसैन,अमरावती मंडल प्रतिनिधी समीर अहमद, रमेश सिरसाठ आदि मौजुद थे. डॉ. हुमने कल 1 सितंबर को नागपुर में अपना पदभार संभालेगें.