अमरावती

डॉ. सतीश पावडे को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर साहित्य पुरस्कार

डॉ. गिरीष गांधी फाउंडेशन ने की घोषणा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – अमरावती शहर के निवासी तथा महात्मा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय के परफाँर्मिंग आर्ट्स (फिल्म एण्ड थीएटर) विभाग के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ. सतिश पावडे का डॉ. गिरीष गांधी पुरस्कृत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर साहित्य पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. जिसकी घोषणा डॉ. गिरीष गांधी फाउंडेशन नागपुर के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत तिलके व सचिव रेखा दडिंगे ने की है. जल्द ही पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. डॉ. पावडे नाटककार, दिग्दर्शक, नाट्य प्रशिक्षक व नाट्य शिक्षिक के पद पर कार्यरत है.
डॉ. पावडे ने 1983 में नागपुर की दलित रंगभूमि में वर्धा की नाट्य संस्था में कथ्य नाट्य अभिनेता व नाट्य संघटक के रुप में कार्य की शुरुआत की थी. उनकी अब तक 24 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है तथा 100 से अधिक शोध निबंध राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुए है. उन्होंने मराठी नाटककार माहात्मा फुले, आध्य संस्कृत नाटककार अश्वभोश ब्लॅक थीएटर दलित रंगभूमि, आंबेडकरी रंगभूमि तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की नाट्य समिक्षा इस विषय पर संशोधन किया है. उन्हें अनेक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए है.

Related Articles

Back to top button