श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बने डॉ. सतीश तिवारी
सभा की विशेष बैठक में डॉ. तिवारी को सौंपी गई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
* सभा व समाज के प्रति समर्पण हेतु पूर्व अध्यक्ष मुकेश तिवारी को समाजबंधुओं ने किया सम्मानित
अमरावती/दि.22– अमरावती शहर निवासी ब्राह्मण समाजबंधुओं का प्रतिनिधित्व करने वाली श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पद पर आज सभा की विशेष बैठक में शहर के ख्यातनाम बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश तिवारी की नियुक्ति करने के साथ ही उन्हें अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा गया. इस अवसर पर सरयूपारिण ब्राह्मण समाजबंधुओं द्वारा अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी का शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. साथ ही इस समय सभा के निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश तिवारी का भी सभा एवं समाज के प्रति समर्पित भाव से किये गये कार्यों हेतु समाजबंधुओं द्वारा सम्मान किया गया.
बता दें कि, श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मुकेश तिवारी द्वारा विगत दिनों अपने स्वास्थ्य एवं कुछ व्यक्तिगत व पारिवारिक कारणों के चलते अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था. जिसके उपरान्त इस स्थिति पर विचार-विमर्श करने हेतु श्री सरयूपारीण ब्राह्मण सभा की विशेष बैठक सभा के संरक्षक शारदाप्रसाद तिवारी के चैतन्य कॉलोनी स्थित निवासस्थान पर बुलाई गई, जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश तिवारी द्वारा अपने त्यागपत्र में उठाये गये मुद्दों को ध्यान में रखते हुए उनके त्यागपत्र को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया और अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान मुकेश तिवारी द्वारा सभा व समाज के प्रति समर्पित भाव से किये गये कार्यों के लिए बैठक में उपस्थित समाजबंधुओं ने उनके प्रति आभार ज्ञापित करने के साथ ही उनका भावपूर्ण सम्मान किया. इसके उपरांत बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने नये अध्यक्ष की नियुक्ति पर विचार विमर्श करते हुए सभा के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य एवं शहर के ख्यातनाम बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश तिवारी के नाम पर अध्यक्ष पद हेतु आम सहमति दर्शायी. जिसके चलते डॉ. सतीश तिवारी को अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही उन्हें इसी बैठक में अध्यक्ष पद का पदभार सौंपा गया. इसके साथ ही इस बैठक में कार्याध्यक्ष पद पर आनंद मिश्रा व उपध्यक्ष पद पर रुपेश तिवारी का भी चयन किया गया. जिसके उपरान्त तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए उन्हें उनके कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी गई.
सभा के संरक्षक शारदाप्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश तिवारी, नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. सतीश तिवारी, कार्याध्यक्ष आनंद मिश्रा, उपाध्यक्ष रुपेश तिवारी, सचिव डॉ. मनीष दुबे, कोषाध्यक्ष राजेश्वरदत्त तिवारी, सहसचिव राजेंद्रप्रसाद पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश दुबे व शैलेंद्र मिश्रा तथा युवा अध्यक्ष अमित तिवारी आदि की उपस्थिति रही.